29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur : MP शिक्षा परिषद 7 दिन तक संस्थापक सप्ताह समारोह करेगी, सीएम- जनरल रहेंगे मौजूद, जानें-खास बातें

गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित एमपी शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. 4 दिसंबर को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह रहेंगे.

गोरखपुर : महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह उपस्थित रहेंगे. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थापक सप्ताह समारोह का आयोजन हर वर्ष होता है. इस वर्ष भी 4 से 10 दिसंबर के बीच यह कार्यक्रम होगा. इसकी तैयारी परिषद प्रबंधन ने कर ली है. परिषद के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 4 दिसंबर को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित होगा.वही समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के नाम पर अभी मंथन चल रहा है. दोनों ही कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संरक्षक योगी आदित्यनाथ करेंगे. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थापक सप्ताह समारोह के दौरान कई प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है. 5 से 9 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगा. इन प्रतियोगिताओं में शिक्षा परिषद के करीब 50 संस्थाओं सहित 150 शिक्षण संस्थान हिस्सा लेंगे. सभी संस्थाओं को ईमेल के जरिए आमंत्रण भेज दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है. आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार होगा. इसके अलावा समारोह से जुड़ी संपूर्ण जानकारी शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.mpspgkp.in पर ही अपलोड कर दी गई है.

26 नवंबर को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

संचालक समिति के सदस्य डॉक्टर नितेश शुक्ला ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के बाद निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची भी तैयार कर ली गई है. झांकी और पथ संचलन में 4000 से अधिक विद्यार्थी व परिषद की सभी शिक्षण संस्थान हिस्सा लेंगे. जनरल बी के सिंह सलामी लेकर शोभायात्रा को रवाना करेंगे.उद्घाटन कार्यक्रम से पहले 26 नवंबर को प्रतिभा खोज,पीटी और एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता होगी.इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गई है.

समारोह के दौरान इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

चित्रकला,योगासन ,पीटी,आशु भाषण, सामान्य ज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी सुलेख,हिंदी निबंध, कंप्यूटर शिक्षा, श्रीमद् भागवत, हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषण, संगीत गायन, रामचरितमानस ,गोरख वाणी ,उदयमान कवि गोष्ठी एवं खेलकूद प्रतियोगिता इसके अलावा इस वर्ष बीएड व एम एड विद्यार्थियों के लिए अलग से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही कंप्यूटर प्रश्न मंच का भी आयोजन किया जाएगा.समारोह के दौरान राज्यस्तरीय बास्केटबाल वालीबाल प्रतियोगिता का भी होगा

मुख्य समारोह में दिए जाएंगे यह सात स्वर्ण पदक

  • महायोगी गुरु गोरखनाथ स्वर्ण पदक – सर्वश्रेष्ठ संस्था.

  • योगीराज बाबा गंभीर नाथ स्वर्ण पदक –सर्वश्रेष्ठ शिक्षक.

  • योगीराज बाबा ब्रह्मनाथ स्वर्ण पदक –सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी ( समूह ग).

  • ब्रह्मलीन बाबा गोपाल नाथ स्वर्ण पदक सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी (समूह घ).

  • ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ स्वर्ण पदक– सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर विद्यार्थी.

  • ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक – सर्वश्रेष्ठ स्नातक विद्यार्थी.

  • महाराजा मेवाड़ स्वर्ण पदक – हाई स्कूल व इंटर की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी.

इस बार मिलेंगे 7 स्वर्ण पदक

डॉक्टर नीतिश ने बताया कि इस बार समारोह में दिए जाने वाले स्वर्ण पदकों की संख्या 7 कर दी गई है. सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्वर्ण पदक को दो हिस्से में बांटा गया है. अब समूह को अलग-अलग पदक मिलेंगे. पहले दोनों समूहों की कर्मचारियों के लिए एक ही स्वर्ण पदकता इसके लिए आवेदन की तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है.साक्षात्कार के आधार पर पदक पाने वाले का नाम चुना जाएगा.साक्षात्कार 8 दिसंबर को प्रताप आश्रम गोलघर में होगा.इससे पहले प्रतिभागी को अपना आवेदन पत्र व विवरण  संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें