10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के मुख्य सचिव ने खुद को नियुक्त किया बोर्ड ऑफ सेक्रेटरीज का चेयरमैन, भाजपा ने उठाए सवाल

कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन (Narada Sting Oparation) मामले में कोलकाता नगर निगम के प्रशासक और मंत्री फिरहाद हकीम की गिरफ्तारी के बाद महानगर में कोविड-19 हालात की निगरानी के लिए राज्य सचिवालय में सचिव रैंक के आईएएस अधिकारियों की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया गया है. ममता सरकार ने इसे बोर्ड ऑफ सेक्रेटरीज नाम दिया है.

कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन (Narada Sting Oparation) मामले में कोलकाता नगर निगम के प्रशासक और मंत्री फिरहाद हकीम की गिरफ्तारी के बाद महानगर में कोविड-19 हालात की निगरानी के लिए राज्य सचिवालय में सचिव रैंक के आईएएस अधिकारियों की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया गया है. ममता सरकार ने इसे बोर्ड ऑफ सेक्रेटरीज नाम दिया है.

चौंकाने वाली बात यह है कि इस कमेटी के चेयरमैन खुद राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी हैं और उन्होंने अपनी नियुक्ति पर खुद ही हस्ताक्षर किया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किये हैं. पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने नियुक्ति संबंधी निर्देशिका अपने ट्विटर पर साझा की है.

इसमें देखा जा सकता है कि मुख्य सचिव अलापन बनर्जी बोर्ड ऑफ सेक्रेटरीज के चेयरमैन हैं जबकि गृह सचिव एचके द्विवेदी और शहरी विकास तथा नगरपालिका विभाग के प्रधान सचिव खलील अहमद को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है. इन लोगों को मिलाकर बनी इस कमेटी की नियुक्ति मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के हस्ताक्षर से हुई है.

Also Read: Narada-CBI Case: कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले के बाद घर लौटे फिरहाद हकीम, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट

इस पर अमित मालवीय ने लिखा है कि यह केवल बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में ही हो सकता है. राज्य के मुख्य सचिव खुद को बोर्ड ऑफ सिक्रेटरीज के चेयरमैन नियुक्त कर रहे हैं. इस बोर्ड का मुख्य काम कोलकाता नगर निगम की निगरानी करना है. अब शायद ऐसा होगा कि ममता बनर्जी द्वारा नियुक्त किये गये प्रशासक मंडली पर सचिवों की यह मंडली भारी पड़ेगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें