West Bengal Election: रथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लें, भाजपा को मुख्य सचिव का जवाब
West Bengal Election: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा है कि वह अपनी 5 रथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन के पास आवेदन करे. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य सरकार से विभिन्न क्षेत्रों में पांच रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा है कि वह अपनी 5 रथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन के पास आवेदन करे. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य सरकार से विभिन्न क्षेत्रों में पांच रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी है.
भाजपा ने मुख्य सचिव को इस आशय का एक पत्र दिया था. भाजपा के इस पत्र का जवाब देते हुए मुख्य सचिव ने कहा है कि जहां-जहां रथ यात्रा निकालने का कार्यक्रम है, वहां के स्थानीय अधिकारियों से अनुमति के लिए वह संपर्क करें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस महीने बंगाल में 5 अलग-अलग जगहों से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को पत्र सौंपकर रथ यात्रा की अनुमति देने का आग्रह किया था.
भाजपा ने कहा था कि फरवरी महीने की शुरुआत से ‘परिवर्तन रथ यात्रा’ के रूप में राज्य भर में 5 रैलियां करना चाहती है. पत्र में कहा गया कि राज्य की भाजपा इकाई ने फरवरी और मार्च के महीने में रथ यात्रा के रूप में राज्य भर में शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है.
भाजपा के बड़े नेता आयेंगे बंगाल
बंगाल के 5 खंडों के जरिये राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से यह रथ यात्रा गुजरेगी और प्रत्येक यात्रा में एक रथ शामिल होगा. यह एक ही समय में राज्य के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों में जायेगा. प्रत्येक यात्रा का समय 20 से 25 दिन का होगा. भाजपा के कई शीर्ष नेता रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए महीने भर के अभियान के लिए बंगाल आने वाले हैं और यह यात्रा नवद्वीप, कूचबिहार, काकद्वीप, झाड़ग्राम और तारापीठ से शुरू होगी.
Also Read: लड़-लड़कर सड़ चुकी भाजपा, बंगाल में हम शांति और बीजेपी दंगा चाहती है, अलीपुरदुआर में बोलीं ममता बनर्जी
भाजपा ने कहा : ‘परिवर्तन रथ यात्रा’ हर हाल में निकलेगी
पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही कानून का पालन करते हुए अपने कार्यक्रम का आयोजन करती है. यह रथ यात्रा भी शांतिपूर्वक तरीके से निकाली जायेगी. इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है. भाजपा की ‘परिवर्तन रथ यात्रा’ हर हाल में निकलेगी.
अनुमति नहीं, तो कोर्ट जायेंगे : विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अगर पार्टी की प्रस्तावित रथ यात्राओं को अनुमति नहीं देती है, तो अदालत का रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की यही संस्कृति बन गयी है कि यहां विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जाता है.
Also Read: कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के साथ अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट? कांग्रेस ने कही यह बात
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. ममता बनर्जी समझ गयी हैं कि उनकी सरकार रहने वाली नहीं है. इसीलिए विपक्ष को प्रचार-प्रसार करने से रोकने के लिए शासन तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अनुमति नहीं देगी, तो पार्टी को कोर्ट पर भरोसा है.
Posted By : Mithilesh Jha