आखिरकार केन्द्र ने माना राज्य का प्रस्ताव, 6 महीने के लिये बढ़ाया मुख्य सचिव का कार्यकाल

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के कार्यकाल को बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार को आग्रह किया गया था. जिसके बाद मुख्य सचिव के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है.

By Shinki Singh | June 30, 2023 2:40 PM

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी का कार्यकाल 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है. शुक्रवार को उनके करियर का आखिरी दिन था. गुरुवार तक एक्सटेंशन लेटर नहीं आने से प्रशासनिक मंडल थोड़ा चिंतित था. लेकिन उन्हें यह भी उम्मीद थी कि संबंधित केंद्रीय मंजूरी शुक्रवार के दिन के खत्म होने से पहले आ जाएगी. हकीकत में भी वैसा ही हुआ. शुक्रवार को पंचायत चुनाव से पहले हरिकृष्ण द्विवेदी का कार्यकाल 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है . पंचायत चुनाव से पहले राज्य प्रशासन में किसी तरह की फेरबदल नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि हरिकृष्ण द्विवेदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भरोसेमंद व्यक्तियों में से एक माने जाते है.

राज्य सरकार ने कार्यकाल में विस्तार करने का किया था आग्रह

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के कार्यकाल को बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार को आग्रह किया गया था. हालाॅकि दुसरी ओर राज्य में नये मुख्य सचिव की नियुक्ति की भी अटकलें तेज हो गयी थी. बताया जा रहा था कि यदि केंद्र सरकार द्वारा समय रहते कोई जवाब नहीं आया, तो नये मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे वर्तमान गृह सचिव बीपी गोपालिका है. 1989 बैच के आइएएस अधिकारी श्री गोपालिका के उत्तराधिकारी के रूप में अपर मुख्य सचिव (वित्त) मनोज पंत और अपर मुख्य सचिव (वन एवं पशु संसाधन विभाग) विवेक कुमार का नाम चर्चा में था. हालाॅकि एक बार फिर मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है.

Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार को दी डेडलाइन कहा, 3 महीने में सफाया निश्चित
शुभेंदु अधिकारी के आपत्ति के बावजूद बढाया गया मुख्य सचिव का कार्यकाल

मिली जानाकरी के अनुसार भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को मुख्य सचिव के कार्यकाल को बढ़ाये जाने से आपत्ति थी. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया था कि द्विवेदी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाए. हालाॅकि शुभेंदु अधिकारी के आपत्ति के बावजूद मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है.

Also Read: West Bengal Breaking News : शुभेंदु अधिकारी के नयाग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल समर्थकों से झड़प

Next Article

Exit mobile version