26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में गैस पाइपलाइन के गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, जानें मामला…

शहर के कैंट थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी राजेंद्र कुमार का बेटा राहुल (09 वर्ष) शनिवार घर से लापता हो गया था.उसके परिजनों ने रात भर राहुल की तलाश की.मगर, वह रात भर नहीं मिला.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के शिवनगर में सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) घरेलू गैस पाइपलाइन डाल रही है .मगर, गैस कंपनी के ठेकेदार ने गैस पाइपलाइन के लिए जगह-जगह गड्डे खोद दिए हैं.बारिश के दौरान गड्डों में पानी भर गया है.यह गड्डे लोगों की जान लेने लगे हैं.शहर के कैंट थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी राजेंद्र कुमार का बेटा राहुल (09 वर्ष) शनिवार घर से लापता हो गया था.उसके परिजनों ने रात भर राहुल की तलाश की.मगर, वह रात भर नहीं मिला.रविवार सुबह परिजनों के साथ रिश्तेदारों ने भी तलाश की.यह लोग राहुल को तलाश करते हुए खेतों की तरफ आ गए.उन्होंने सड़क किनारे गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढों में तलाश किया.एक गड्डे में राहुल का शव मिला.इससे परिवार में कोहराम मच गया.उन्होंने शव को गड्डे से निकाला.

परिजनों ने किया हंगामा, कंपनी के खिलाफ मुकदमा
Undefined
बरेली में गैस पाइपलाइन के गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, जानें मामला... 2

गैस कंपनी ठेकेदार के द्वारा खोदे गए गड्ढे ने राहुल की जान ले ली.इससे परिजन काफी खफा थे.उन्होंने कंपनी के खिलाफ जमकर हंगामा किया.यह जानकारी कैंट थाना पुलिस को लगी.पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को समझाया.इसके बाद परिजन शांत हुए.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा. मृतक राहुल के परिजनों ने सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) कंपनी के अफसर,और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है.इंस्पेक्टर ने जल्द ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

सड़क के गड्ढों ने किया घायल

शहर की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं.बारिश के दौरान यह गड्डे काफी गहरे हो गए हैं.इन गड्ढों में गिरने से बाइक सवार उमेश (26 वर्ष), और ललतेश घायल हो गए.यह बरेली से बदायूं जा रहे थे.मगर, रास्ते में यह हादसा हो गया.दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.इसके साथ ही हर दिन राहगीर घायल हो रहे हैं.जिसके चलते लोगों ने नगर निगम में शिकायत भी की थी.मगर, इसके बाद भी सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें