Jharkhand News: गिरिडीह जिले के देवरी में एक बच्चा द्वारा घर के आंगन में जूठा (जूठन) फेंक दिए जाने को लेकर परिवार में विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ गया कि बड़ी गोतनी मालती देवी ने मंझली गोतनी मंजू देवी के शरीर पर गर्म माड़ उड़ेल दिया. इससे महिला झुलस गयी है. देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
गर्म माड़ से झुलसी महिला
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव में गर्म माड़ से महिला झुलस गयी है. बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद में एक महिला ने अपनी गोतनी पर गर्म माड़ फेंक दिया. इससे वह झुलस गयी है. पीड़िता का नाम मंजू देवी (25 वर्ष) बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी में भर्ती करवाया गया है.
सास भिखनी देवी से बहू का बचाया
पीड़िता मंजू देवी के पति प्रदीप साव के मुताबिक सोमवार की सुबह दस बजे उसका पुत्र खाना खाने के बाद जूठा घर के आंगन में फेंक दिया था. इसे लेकर उसकी गोतनी मालती देवी (पति भोला साव) ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इससे विवाद बढ़ गया. गाली देने से मना करने पर उसने चूल्हा पर बन रहे भात (माड़) को शरीर पर उड़ेल दिया. इस दौरान उसकी सास भिखनी देवी मौके पर पहुंची और मंजू देवी को बचाया. इसमें मंजू झुलस गयी है.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में बच्चों के झगड़े में गर्म माड़ फेंकने से महिला झुलसी
रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह