Gorakhpur: क्लास में सो गया बच्चा, कमरा बंद कर चले गए शिक्षक, पुलिस ने 4 घंटे बाद बाहर निकाला

Gorakhpur: गोरखपुर में एक प्राथमिक विद्यालय में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. जहां एक मासूम बच्चा स्कूल की क्लास में सोता रहा और टीचर छुट्टी होने के बाद स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए. बच्चे के घर ना पहुंचने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2023 7:42 PM

Gorakhpur: गोरखपुर में एक प्राथमिक विद्यालय में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. जहां कक्षा में पढ़ते-पढ़ते सो गए बच्चे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, और कमरे में ताला बंद कर सभी घर चले गए. बच्चे के घर ना पहुंचने पर परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बच्चे की तलाश शुरू कर दी. परिवार वाले जब बच्चे को तलाशते हुए स्कूल पर पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद से पुलिस की मदद से स्कूल का ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला गया.

क्या है पूरा मामला

बच्चे की स्कूल में बंद होने की खबर जब गांव में पहुंची तो वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौजूद लोगों ने स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. बता दें कि प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर चरगांवा में कक्षा 3 का छात्र पवन कुमार पासवान सोमवार को स्कूल गया था. शाम को जब उसके परिवार के लोग खेत से काम कर घर पहुंचे तो देखा कि पवन घर पर नहीं है. उसके बाद सभी ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक तलाशने के बाद जब पवन नहीं मिला तो परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

क्लास में सो गया था बच्चा

जब परिवार के लोग स्कूल की तरफ पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. बच्चा स्कूल के कमरे में ही बंद मिला. जिसके बाद इसकी सूचना उन लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चिलुआताल थाने की पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चे को कमरे से बाहर निकाला. बच्चे से पूछताछ में पता चला कि वह क्लासरूम में ही सो गया था. स्कूल में किसी ने ध्यान नहीं दिया और ताला बंद कर सभी वहां से चले गए.

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
Also Read: गोरखपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में ज्यादा नंबर दिलाने के लिए अब आम नागरिकों की बारी, स्वच्छता ऐप करें डाउनलोड

स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही पर छात्र के परिजनों के साथ गांव के लोग भी काफी गुस्से में दिखे. लोग स्कूल प्रशासन की लापरवाही के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात की. बता दें पवन प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर दरघाट में कक्षा 3 का छात्र है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version