ग्रेटर नोएडा में 18वें फ्लोर से गिरा बच्चा, बालकनी में खड़ा होकर मां को बुला रहा था बेटा, मौके पर हुई मौत
ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी की बालकनी से गिरकर बच्चे की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चा ग्राउंड एरिया में खड़ी अपनी मां को बालकनी से बुला रहा था. इस दौरान वह 18वें फ्लोर से नीचे गिर गया.
नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी की बालकनी से गिरकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चा ग्राउंड एरिया में खड़ी अपनी मां को बालकनी से बुला रहा था. इस दौरान वह 18वें फ्लोर से नीचे गिर गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके की Ace Divine Society का है. जहां गुरुवार रात करीब 9 बजे 18वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद 7वीं क्लास में पढ़ने वाले लड़के की मौत हो गई. लड़का आवासीय परिसर के ग्राउंड एरिया में मौजूद अपनी मां को बुलाने के लिए बालकनी से नीचे झांक रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया.
स्थानीय पुलिस ने क्या बताया
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बच्चा बालकनी में अकेला था. उसके माता-पिता फ्लैट में नहीं थे. बच्चे के पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. जबकि मां नीचे गई हुई थी. इसी दौरान बच्चे ने अपनी मां को बुलाने के लिए 18वीं मंजिल की बालकनी से नीचे देखने की कोशिश की और वह गिर गया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं बच्चे का परिवार
पुलिस ने बताया कि बच्चे का परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसके पिता यहां एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.
नोएडा में हाल ही में गिरा था बच्चा
आपको बताते चलें कि हाल ही में नोएडा में हाइड पार्क सोसायटी के 8वें फ्लोर से एक बच्चा गिर गया था. जहां बच्चे की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है बच्चे का नाम अक्षत है. वह अपने परिवार के साथ यहां रहता था. आज सुबह बालकनी से अक्षत गिर गया था. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान घर के सभी लोग सो रहे थे.
Also Read: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में चलते-चलते अटकी लिफ्ट, 6 लोग फंसे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
बच्चा सुबह में उठकर बालकनी में कुर्सी लेकर गया और उस पर चढ़कर ग्रिल से नीचे झांकने लगा. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया था. बच्चे के नीचे गिरते ही सिक्योरिटी गार्ड और फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले लोगों को सबसे पहले आवाज आई. सभी लोग नीचे पहुंचे. तो देखा बच्चा खून से लथपथ तड़प रहा था. घायल बच्चे को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की गिरने की जानकारी परिवार को आधे घंटे बाद लगी थी.