Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले राधानगर थाना क्षेत्र के भूदेव मंडल टोला गांव में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे खेलने के दौरान बम फटने से एक 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बच्चे को इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले जाया गया. बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार भूदेव मंडल टोला निवासी रासू मंडल का 13 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण मंडल अपने साथियों के साथ भोला मंदिर के समीप सड़क पर क्रिकेट खेल रहा था. खेलने के क्रम में ही गेंद सड़क के किनारे मुंडा मुन्ना मंडल के घर के सामने खाली जगह पर चला गया था. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण मंडल गेंद खोजने के लिए सड़क के किनारे खाली जगह पर बैट लेकर गया था. गेंद खोजने के क्रम में उसे बॉल नहीं मिला. इस दौरान दूसरा बॉल उसके हाथ में लग जाता है. गेंद समझकर शॉर्ट मारने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इससे लक्ष्मण मंडल के दाहिने हाथ की उंगली धड़ से अलग हो गयी. साथ ही उसके मुंह एवं शरीर में भी गंभीर चोट लगी है.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राधानगर पुलिस को दी. परिजनों के द्वारा घायल बच्चे को इलाज कराने के लिए उधवा के नर्सिंग होम ले जाया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना के एएसआई मनोज शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा गेंद पर ही बम को लगाया गया था. बम फटने की आवाज इतनी दूर गूंज उठी कि आसपास के लोग दहशत में हैं. राधा नगर पुलिस ने नर्सिंग होम जाकर घायल बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया. बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: पृथ्वीराज सरकार