14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : तिलैया से अगवा किया गया बच्चा प्रयागराज से बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार

कोडरमा के तिलैया से अगवा किए गए बच्चे को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद किया है. बच्चे को पतंग दिलाने का झांसा देकर दो महिलाओं ने उसका अपहरण कर लिया था. वे बच्चे को दिल्ली लेकर जा रही थीं

Koderma News: झुमरीतिलैया शहर के देवी मंडप रोड शीतला माता मंदिर के समीप से अगवा किए गए 6 साल के बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. अगवा किया हुआ बच्चे को प्रयागराज सो मिला है. बता दें कि गोपी यादव के छह वर्षीय पुत्र आर्यन राज को मंगलवार की दोपहर दो बजे दो महिलाएं पतंग दिलाने का झांसा देकर बाजार ले गयीं थीं. बच्चे को अगवा कर वह दिल्ली जा रही थीं. हालांकि, पुलिस ने उन्हें प्रयागराज में पकड़ लिया. बच्चे के अगवा होने के बाद देर शाम बच्चे के परिजनों ने अपहरण से संबंधित प्राथमिकी तिलैया थाना में दर्ज करायी. जांच के क्रम में एक जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं आर्यन व उसके चचेरे भाई मोलू (नौ वर्ष) के साथ जाते हुए दिखीं थीं. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

ऐसे किया था बच्चे को अगवा

अगवा बालक की मां पूनम देवी, दादा बसंत यादव व दादी गौरी देवी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे आर्यन व उसका चचेरा भाई मोलू छत पर पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान पतंग कट कर गिर गयी. दोनों नीचे आकर घर के बाहर खेलने लगे. इसी बीच दो महिलाएं जिसमें एक पूजा देवी (आजाद मोहल्ला की रहनेवाली) है, आर्यन के घर आयी और पतंग दिलाने का बहाना बनाकर साथ चलने को कहा. महिलाओं ने कृष्णा होटल के पास पहुंचने पर मोलू से कहा कि तुम घर जाओ और चप्पल पहनकर आओ. जब तक वह चप्पल पहन कर आता तब तक आर्यन को लेकर दोनों महिलाएं गायब हो चुकी थीं. आर्यन की मां ने बताया कि उक्त दोनों महिलाएं एक बार पूर्व में भी रात आठ बजे गेट खटखटायी थी. इस बार उन्हीं महिलाओं ने मौके का फायदा उठा मेरे बच्चे का अपहरण कर लिया है. आर्यन के चचेरे भाई मोलू ने बताया कि साथ जाते समय मैंने आर्यन से पूछा भी था कि इनको जानते हो, तो उसने कहा था कि हां जानता हूं. यहीं पर इनका घर है. हालांकि, मोलू ने घर वापस आकर आर्यन के गायब होने की जानकारी तुरंत परिजनों को नहीं दी. बाद में पूछने पर बताया कि दो महिला बाबू को ले गयी है.

दोनों महिलाएं गिरफ्तार

इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो अपहरण करनेवाली एक महिला के साथ अगवा बच्चे के पिता का संबंध रहा है. तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आजाद मोहल्ला निवासी उक्त दोनों महिला के घर में छापामारी की गयी. हालांकि दोनों घर में ताला लगाकर फरार थीं, लेकिन कोडरमा पुलिस की छापेमारी जारी रही और आखिर बच्चे को ढूंढ लिया गया. वहीं, दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: बंगाल से अगवा किया गया कारोबारी झारखंड से बरामद, तीन किडनैपर्स गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें