Loading election data...

Jharkhand News: कोडरमा में बालिका वधू बनने से बची सातवीं की छात्रा, ऐसे रुका बाल विवाह

कोडरमा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीया नाबालिग लड़की का बाल विवाह कराया जा रहा था. वह सातवीं कक्षा की छात्रा है. अभी वह विवाह करना नहीं चाहती है. इसके बावजूद उसका विवाह कराया जा रहा था. चाइल्ड लाइन ने सूचना मिलते ही पुलिस की मदद से विवाह रुकवाया.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2022 8:33 PM

Jharkhand News: कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 12 वर्षीया नाबालिग लड़की बालिका वधू बनने से बच गयी. परिवार वालों ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बिटिया की शादी करने की पूरी तैयारी कर रखी थी, पर ऐन मौके पर चाइल्ड लाइन को मिली सूचना के बाद पुलिस प्रशासन व चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल विवाह होने से रोक दिया. आपको बता दें कि बालिका की सहेली व सगे-संबंधियों में से किसी ने चाइल्ड लाइन को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद इस मामले में एक्शन लिया गया. फिलहाल बच्ची चाइल्ड लाइन के संरक्षण में है. इस मामले में सीडीब्ल्यूसी के मार्गदर्शन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

22 साल के युवक से शादी की थी तैयारी

कोडरमा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीया नाबालिग लड़की का बाल विवाह कराया जा रहा था. वह सातवीं कक्षा की छात्रा है. अभी वह विवाह करना नहीं चाहती. बावजूद इसके परिवार वालों ने उसका विवाह बिहार के नवादा जिला निवासी 22 वर्षीय युवक से तय कर दी थी. शनिवार को दिन में विवाह के पूर्व का विधि विधान किया जा रहा था, जबकि शाम में विवाह करवाने की तैयारी थी. इसी बीच बालिका की सहेली व सगे संबंधियों में से किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दे दी.

Also Read: झारखंड के किसानों को राहत, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए Rs 40 सरकार देगी, बोले कृषि मंत्री बादल

बालिका वधू बनने से ऐसी बची बच्ची

कोडरमा थाना व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. पदाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सामूहिक प्रयास से बालिका को वधू बनने से रोक दिया. मौके पर चाइल्ड लाइन समन्वयक अभिषेक कुमार शर्मा, कोडरमा थाना के पुलिस पदाधिकारी सुधीर सिंह, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के अलावा समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा, चाइल्डलाइन मेंबर नूतन कुमारी, उज्ज्वल कुमार रजक आदि उपस्थित थे. टीम ने बालिका को अपने संरक्षण में लेते हुए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. संरक्षण में ली गयी बालिका को सीडब्ल्यूसी कोडरमा के समक्ष प्रस्तुत कराया गया. यहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज

बाल विवाह की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

चाइल्ड लाइन के संचालक इंद्रमणि साहू ने बताया कि बाल विवाह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई. बच्ची चाइल्डलाइन के संरक्षण में है. सीडब्ल्यूसी के मार्गदर्शन पर आगे का कदम उठाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version