बाल संरक्षण को लेकर ‘सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन’ विषय पर सोमवार को सोनुआ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सेमिनार सह मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ गिरिवर मिंज ने की. कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह व श्रम रोकना, बाल तस्करी पर लगाम, बाल यौन अपराध रोकने, बाल नशा मुक्त बनाना है. डॉ कृष्णा कुमार तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार अभियान चला रही है. बीडीओ ने कहा कि संतान का विवाह कम उम्र में न करें. इसका समाज व स्वास्थ्य पर गलत असर होता है. सोनुआ के पारा लीगल वॉलेंटियर्स राजशेखर ने कहा कि बाल अपराध संबंधी जानकारी 112 या चाइल्ड लाइन 1098 पर दें. उचित कार्रवाई होगी. चक्रधरपुर व गोइलकेरा के पारा लीगल वॉलेंटियर्स श्वेता रवानी और एंजेला कांडुलना ने कहा कि कुप्रथाओं को समाप्त करना है. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रशिक्षित शिक्षक सरोज कुमार महतो, आउटरीच कार्यकर्ता जगरनाथ पोद्दार, सहिया, सेविका, मानकी-मुंडा, शिक्षा विभाग के शिक्षक, एस्पायर संस्था के कर्मी व प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : उत्तराखंड से लौटे मजदूर महादेव का मुखिया ने किया स्वागत