Loading election data...

झारखंड: 13 साल की नाबालिग का राजस्थान में कर दिया बाल विवाह, दूल्हा समेत 2 हिरासत में, पूछताछ कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड लाइन को बुधवार देर शाम को सूचना मिली कि 13 वर्ष की बच्ची का विवाह उसके परिवार वालों ने राजस्थान में कर दिया है. चार माह पूर्व हुई शादी के बाद बच्ची हाल में घर आई. उसे दोबारा लेने के लिए राजस्थान से उसका कथित पति व ससुर आने वाला है. इसके बाद हिरासत में लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 7:29 PM

झुमरीतिलैया: तमाम प्रयासों व जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद कोडरमा जिले में बाल विवाह का सिलसिला थम नहीं रहा है़ ताजा मामला शहर के असनाबाद छठ तालाब के पास का है. यहां रहने वाले एक परिवार ने 13 वर्ष की नाबालिग की शादी राजस्थान में कर दी. चार माह पूर्व हुई शादी के बाद बच्ची वापस अपने घर आई थी. गुरुवार को उसे दोबारा लेने के लिए राजस्थान से कथित अधेड़ दूल्हा व उसका पिता आया. इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड लाइन को मिली तो इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बालिका गृह धनबाद में आवासित करने का आदेश दिया गया है.

बाल विवाह को लेकर दर्ज होगी प्राथमिकी

जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड लाइन को बुधवार देर शाम को सूचना मिली कि 13 वर्ष की बच्ची का विवाह उसके परिवार वालों ने राजस्थान में कर दिया है. चार माह पूर्व हुई शादी के बाद बच्ची हाल में घर आई. उसे दोबारा लेने के लिए राजस्थान से उसका कथित पति व ससुर आने वाला है. सूचना पर पुलिस के सहयोग से बढ़ौत राजस्थान निवासी कथित दूल्हा दर्शन सोलंकी व उसके पिता अशोक सोलंकी को गुरुवार को पकड़ा गया. सीडीब्ल्यूसी के शैलेश कुमार ने बताया कि नाबालिग का बयान दर्ज किया गया है. उसके परिवार वालों व कथित दूल्हा सहित अन्य का बयान दर्ज किया जाएगा. बाल विवाह को लेकर प्राथमिकी दर्ज होगी.

Also Read: DA Hike: ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, मजदूरी में 3500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

शादी के एवज में 2 लाख रुपये दिए

इधर, यह बात सामने आई है कि राजस्थान में एक होटल में नाबालिग का जीजा काम करता है. चार माह पूर्व नाबालिग की मां व फुआ उसे राजस्थान घूमाने के नाम पर ले गए थे और वहीं पर शादी करा दी. इसको लेकर कथित रूप से पैसे लेने की बात भी सामने आई है. हिरासत में लिए गए अधेड़ ने दो लाख रुपये देने की बात कही है. हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मौसम का बदला मिजाज, रांची में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, कब तक होगी बारिश?

Next Article

Exit mobile version