Child Murder case in Kolkata: कोलकाता के तिलजला इलाके में सात साल की एक बच्ची का नृशंस हत्या की घटना को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ था. गुस्साये लोगों ने कहीं पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की, तो कहीं आगजनी की गई थी. पुलिस के एक वाहन व दो बाइक में आग लगा दी गई थी. इस हंगामें के बाद आज मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, स्थिति शांतिपूर्ण है. सोमवार दोपहर हुई तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था. वीडियो फुटेज भी खंगालेंगे और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करेंगे. पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले और एक कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति ने हत्या की बात कबूल कर ली है. उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तिलजला थाना क्षेत्र स्थित श्रीधर राय रोड में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहनेवाली सात वर्षीय बच्ची रविवार सुबह से लापता हो गयी थी. अंतिम बार वह घर से कचरा फेंकने के लिए चौथी मंजिल से नीचे उतरी थी. काफी तलाशने के बावजूद उसका पता नहीं चलने पर लोग तिलजला थाने में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शुरूआत में कोई मदद नहीं की. इसके बाद अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर घरवालों ने पुलिस को बताया कि बच्ची अपार्टमेंट के भीतर ही है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे ढूंढने में कोई रुचि नहीं दिखायी. काफी दबाव बनाने के बाद रविवार रात को उसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहनेवाले आलोक कुमार के फ्लैट की तलाशी लेने पर बच्ची का शव बोरी में बंद हालत में मिला था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आलोक को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि सोमवार दोपहर से लेकर शाम छह बजे तक लगातार समय-समय पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प होती रही. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर रैफ को उतारा गया था. इसके बाद प्रदर्शन कर पथराव कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया गया था.
लापता लड़की की तलाश में ‘देरी करने और संभवतः उसका यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने तिलजला थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और इलाके में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं, स्थानीय लोगों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.