गोरखपुर में कीड़े वाला मिड-डे मील खाकर बीमार हुए बच्चे, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश
गोरखपुर में कीड़े वाला मिड-डे मील के भोजन खाकर बीमार हो गए है. भोजन करने के बाद बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी. बच्चों का खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की घटना सुनते हैं. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील के भोजन में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. जहां भोजन करने के बाद बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. बच्चों का खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की घटना सुनते हैं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यह पूरा मामला कम कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय गुलरिहा का है.
स्कूल में अफरा-तफरी मची
गोरखपुर महानगर कि नगर क्षेत्र और चरगांवा क्षेत्र में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण की जिम्मेदारी अक्षय पात्र फाउंडेशन को दी गई है. शनिवार की सुबह 11:00 बजे एजेंसी के कर्मचारी कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय गुलरिहा में भोजन लेकर पहुंचे थे. विद्यालय में मौजूद बच्चों ने जब इस भोजन को किया तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया और कुछ बच्चों को उल्टियां भी शुरू हो गई. जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. कर्मचारियों और शिक्षकों ने जब भोजन चेक किया तो वह हैरान रह गए.
सब्जी के बर्तन में चारों तरफ रेंगते हुए मिले कीड़े
छात्रों को भोजन में जो राजमा और आलू की सब्जी दी गई थी, उसमें कीड़े मिले हैं. जिस बर्तन में सब्जी लाया गया था, उसके चारों तरफ कीड़े रेंगते हुए मिले. भोजन में कीड़े मिलने और बच्चों की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही उनके परिवार वाले स्कूल पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. जब की अभी काफी बच्चों ने भोजन नहीं किया था. स्कूल की सहायक अध्यापिका संतोष मिश्रा ने बताया कि भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई. जिसके बाद हम लोगों ने भोजन के कंटेनर को चेक किया तो उसमें कीड़े मिले. उसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अफसरों और ग्राम प्रधान को दी.
Also Read: UP News: यशस्वी का शतक लगते ही कांवर लेकर देवघर रवाना हुए पिता, कहा- बेटे ने देश का नाम रोशन किया
ग्रामीणों में काफी आक्रोश
खबर सुनते ही स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान अक्षय फाउंडेशन के कर्मचारियों में कीड़े वाले भोजन को कंटेनर से हटाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने कंटेनर नहीं ले जाने दिया. जिन बच्चों की तबीयत खराब हुई उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना से बच्चों के परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील में बच्चों को राजमा चावल दिया जाना था. कंपोजिट स्कूल सराय गुलरिहा व बालापार में अक्षय पात्रा के वाहन द्वारा भोजनावकाश से पूर्व भोजन पहुंचाया दिया गया. सराय गुलरिहा में सुबह 10:30 बजे करीब 50 बच्चों को भोजन कराया गया. बच्चे जैसे ही भोजन करके उठे उन्हें उल्टी के साथ चक्कर आने लगा. इसके बाद अन्य बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया. भोजन देखने पर पता चला कि राजमा में कीड़ा था. सूचना पर ग्राम प्रधान भी पहुंच गए. कर्मचारियों द्वारा खाना फेंकने का प्रयास किया गया तो उन्हें ग्राम प्रधान ने रोक दिया. इसको लेकर ग्राम प्रधान से उनकी नोकझोंक भी हुई. तब तक पुलिस भी पहुंच गई और फोन कर एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.
Also Read: आजम खां को हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा, रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें डिटेल
दूसरे विद्यालय में भी मिला कीड़े वाली भोजन
इधर, दूसरे विद्यालय कंपोजिट बालापार में कीड़ा मिलने पर बच्चों ने भोजन को फेंक दिया. प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरी के अनुसार चार-पांच बच्चे ही भोजन किए थे, इसी दौरान खाने में कीड़े मिलने की जानकारी मिल गई. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. खंड शिक्षा अधिकारी विजय गुप्ता के अनुसार अक्षय पात्रा द्वारा ब्लाक के 70 विद्यालयों को भोजन की आपूर्ति की जाती है. शनिवार को राजमा चावल स्कूल में आया था. राजमा में कीड़ा मिलने की शिकायत मिली है. बीमार 40 बच्चों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा पर कराया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर