अलीगढ़ के अटल आवासीय विद्यालय में मजदूरों के बच्चे ले रहे निशुल्क आधुनिक शिक्षा, 80 स्टूडेंट्स को मिला दाखिला

अलीगढ़ के गभाना के टमकोली में बने अटल आवासीय विद्यालय में मंडल भर के 80 विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू हो गया है. अटल आवासीय विद्यालय के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों को परिसर में ही आवासित रहते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 9:16 AM
an image

Aligarh: सीएम योगी द्वारा शुरू की गयी अटल आवासीय विद्यालय योजना ने मूर्त रूप ले लिया है. योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलों में नये आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. अटल आवासीय विद्यालय के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों को विद्यालय परिसर में ही आवासित रहते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिक श्रेणी के परिवारों को एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है, जिससे वह स्थायी रूप से एक स्थान पर बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य की राह को आसान बना सकेंगे.

मजदूरों के बच्चे ले रहे आधुनिक शिक्षा

मजदूरों के बच्चे अब आधुनिक शिक्षा मिलनी शुरू हो गई है. अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे अपना भविष्य संवारेंगे. यहां विद्यालय में छात्रों को खाने, रहने के साथ पठन-पाठन सामग्री और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई जा रही है. अलीगढ़ के गभाना के टमकोली में बने अटल आवासीय विद्यालय में मंडल भर के 80 विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू हो गया है.

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 06 के लिए 40 छात्र एवं 40 छात्राएं समेत 80 विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया गया है. परीक्षा परिणाम के आधार पर अलीगढ़ के 27, हाथरस के 16, एटा के 21 एवं कासगंज के 16 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है. प्रवेश परीक्षा में 346 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके लिए प्रत्येक जनपद में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया था.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त है आवासीय विद्यालय

प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क, आधुनिक एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी 18 मण्डलों में आवासीय सुविधाओं से युक्त भव्य विद्यालय का निर्माण कराया गया है. अलीगढ़ में गभाना के निकट टमकौली ग्राम में 13.58 एकड़ में 72.40 करोड़ की लागत से चारदीवारी से घिरे आधुनिक सुविधाओं युक्त भव्य अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है.

निःशुल्क शिक्षा

अलीगढ़ मंडल के अनाथ व पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को योजना में आच्छादित किया गया है. विद्यालय में कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई कराई जाएगी. परिसर में विद्यालय के साथ लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास, खेल के मैदान की भी सुविधा है. बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद की प्रतियोगिताओं को भी सम्मिलित किया जाएगा. प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ रहने एवं खाने, स्वच्छ पेयजल, खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं, स्कूल ड्रेस एवं पठन-पाठन की सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

विद्यार्थियों को भाया अटल आवासीय विद्यालय

कुमारी वंशिका पुत्री ममता निवासी नवीपुर हसायन जनपद हाथरस ने भावुक होते हुए बताया कि उसने कोरोना काल में अपने पिता को खो दिया. मां ने एएमयू और जवाहर नवोदय विद्यालय की पुस्तकों से प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई. यहां शिक्षण कार्य के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के पर्याप्त साधन एवं सुविधाएं मिल रही हैं. तरूण गौतम पुत्र राजीव कुमार नगला मानसिंह अलीगढ़ ने बताया कि उनके पिता दैनिक मजदूर हैं. उनकी भी इच्छा होती थी कि दूसरे बच्चों की तरह मंहगें कान्वेंट स्कूल में पढ़ें, लेकिन ये संभव नहीं था.

यहां से प्रवेश प्राप्त कर योगी सरकार ने उनकी यह आशा भी पूरी कर दी, यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सबकुछ निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. अटल आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ रोहित सारस्वत, प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन संजेश कुमार, अध्यापक गुलाब सिंह, डॉ तृप्ति, डॉ सुमन लता, एमपी सिंह, खेल अध्यापक एमडी जिब्राइल समेत अन्य सहायक स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य के साथ अन्य खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियां कराई जा रही हैं.

Exit mobile version