VIDEO: बाल-बाल बचे रांची में जिला स्कूल के बच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

राजधानी रांची के जिला स्कूल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप घारण करने लगा, लेकिन इससे पहले ही बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. आग की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी फैल गयी. कुछ देर बार दमकल की गाड़ियां स्कूल में पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By Samir Ranjan | April 17, 2024 12:26 PM

रांची के जिला स्कूल में लगी भीषण आग, कमरों में बच्चे कर रहे थे पढ़ाई

Jharkhand News: राजधानी रांची स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ सहदेव जिला विद्यालय में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. धीरे-धीरे आग की लपटें बढ‍़ने लगी. लेकिन, गनीमत रही कि आग लगने की जानकारी मिलते ही बच्चों को स्कूल से बाहर सकुशल निकाल लिया गया था. धीरे-धीरे आग विकराल रूप लेने लगा. आग कई कमरों में फैलने लगा. इससे पूरा स्कूल परिसर धुआं-धुआं हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली. बताया गया कि आग लगने के कारण कई कमरों में रखे बेंच-डेस्क जल गये.

Next Article

Exit mobile version