13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे, बेसहारा लेंगे उत्कृष्ट शिक्षा, पहले सत्र का प्रवेश उत्सव से शुभारंभ

गोरखपुर में सोमवार को नव प्रवेशक बच्चों और उनके अभिभावकों की भावपूर्ण स्वागत के साथ विद्यालय का विधिवत शुभारंभ हो गया.

गोरखपुर: योगी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय की शुरुवात श्रमिक पाल्यों और कोरोना से निराश्रित बच्चों का भविष्य संवारने के लिए की है. सोमवार को नव प्रवेशक बच्चों और उनके अभिभावकों की भावपूर्ण स्वागत के साथ विद्यालय का विधिवत शुभारंभ हो गया. परिसर में पहुंचे विद्यार्थी और उनके अभिभावक क्लासरूम, हॉस्टल रूम में विद्यालय की व्यवस्था को देख आश्चर्यचकित थे. उनके लिए अब तक इतनी शानदार व्यवस्था सिर्फ कल्पना की बात थी. बच्चे यह जानकर गदगद थे कि यह सभी इंतजाम उनके लिए किए गए हैं.

Undefined
अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे, बेसहारा लेंगे उत्कृष्ट शिक्षा, पहले सत्र का प्रवेश उत्सव से शुभारंभ 4

अटल आवासीय विद्यालय के शानदार माहौल और उत्कृष्ट कैंपस देख बच्चों के चेहरे पर चमक, खुशी पाल्यों को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने को लेकर अभिभावकों के माथे पर गर्व की धमक दिखी हैं. अब समाज के समर्थयवान लोगों की ही भांति श्रमिकों के पाल्यों को भी उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी. इन लोगों को भी उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अटल संकल्प में यह अलग-अलग तस्वीर हकीकत का रंग भर रही थी.अवसर था उत्तर प्रदेश के निशुल्क सरकारी बोर्डिंग, यानी सहजनवा स्थित गोरखपुर मंडल के अटल आवासीय विद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन का. यादगार इस दिन को प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया. सोमवार को अटल आवासीय विद्यालय में पहले दिन अपने पाल्यों को को छोड़ने आए अभिभावक विद्यालय परिसर में प्रवेश करते हैं. अचंभित हो गए उनके लिए इस उत्कृष्ट व्यवस्था में बच्चों की पढ़ाई करना एक सपना मात्र था. जो आज हकीकत में बदल रहा था.

Undefined
अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे, बेसहारा लेंगे उत्कृष्ट शिक्षा, पहले सत्र का प्रवेश उत्सव से शुभारंभ 5

बच्चों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावकों की माने तो वह अपनी कमाई को कई गुना भी बढ़ा लेते तो इस स्कूल में एडमिशन नहीं करा पाते. राजमिस्त्री का काम करने वाले खजनी निवासी जोखन अपनी बिटिया शिवानी को लेकर विद्यालय छोड़ने गए थे उनका कहना था कि इतनी कम इनकम में वह इतने बढ़िया स्कूल में अपने बच्ची की पढ़ाई नहीं कर पाते. नौसड़ निवासी मजदूर विकास जायसवाल अपनी पुत्री गरिमा को लेकर विद्यालय गए थे उन्होंने बताया कि इस के लिए हम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं अब हमें अपनी बच्ची की पढ़ाई की चिंता की बिलकुल जरुरत नहीं है. यह सुविधा हमें निशुल्क मिल रही है इन अभिभावकों का कहना है की पढ़ाई की चिंता दूर हो गई अब बच्चों का भविष्य संवर जाएगा.

Undefined
अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे, बेसहारा लेंगे उत्कृष्ट शिक्षा, पहले सत्र का प्रवेश उत्सव से शुभारंभ 6

अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की विद्यार्थी अध्ययन करेंगे. इस विद्यालय की कुल विद्यार्थी क्षमता 1000 की है. प्रथम संचालन सत्र 2023 –24 की अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 80 विद्यार्थी जिसमें 40 बालक व 40 बालिका को प्रवेश मिला है. साल दर साल विद्यार्थी संख्या बढ़ती जाएगी. अटल आवासीय विद्यालय की संबद्धता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई से होगी. इसका संचालन अंग्रेजी माध्यम से सह शिक्षा पैटर्न पर किया जाएगा.उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अंतर्गत संचालित यह विद्यालय सभी मंडल मुख्यालय पर बनाए गए हैं. गोरखपुर मंडल का अटल आवासीय विद्यालय पिपरा सहजनवा में बना है 18 जून को मंडल की सभी चार जिलों, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में हुई. प्रवेश परीक्षा करने के बाद पहले शैक्षिक सत्र में कक्षा 6 के लिए 80 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है. यहां बोर्डिंग स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी. इसमें प्रवेश पाने वाले बच्चों के लिए रहने खाने अध्ययन प्रथम सामग्री आदि सब की व्यवस्था निशुल्क है.

12 एकड़ क्षेत्रफल में बना है अटल आवासीय विद्यालय

करीब 12 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस अटल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास 5 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. विद्यालयों में निशुल्क छात्रावास, खानपान, स्कूल ड्रेस, पार्टी, पुस्तक, खेल, कूद, चिकित्सा सुरक्षा आदि के साथ गुणवत्ता पूर्वक आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाएगी और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें