16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष के विवाद में 15 दिनों से बच्चों का मध्याह्न भोजन बंद, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रधान शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष के बीच विवाद के कारण स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. इससे बच्चों को दिक्कत हो रही है.

  • पूर्वी टुंडी के प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर का मामला

  • बच्चों को दोपहर में भोजन के लिए जाना पड़ता है घर, ग्रामीणों में आक्रोश

भागवत, पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश राव के बीच विवाद के कारण विद्यालय में दो सप्ताह से बच्चों का मध्याह्न भोजन बंद है. इसके कारण बच्चों को घर जाकर दोपहर का भोजन करना पड़ रहा हैं. विद्यालय में कुल 78 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय एमडीएम का चावल उपलब्ध है, लेकिन अध्यक्ष व शिक्षक के बीच विवाद के कारण अन्य सामग्री की खरीद व कूकिंग की राशि की निकासी बैंक से नहीं हो पा रही है. इसके चलते एमडीएम बंद है. इस बाबत प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने बीइइओ व डीएसइ को सूचना दी है, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष के बीच विवाद के कारण स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. इससे बच्चों को दिक्कत हो रही है.

एसएमसी अध्यक्ष हर माह पैसे की मांग करते हैं – प्रधान शिक्षक

विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार का कहना है कि एसएमसी अध्यक्ष और माता समिति की संयोजिका मध्याह्न भोजन का संचालन करते हैं. उन्हीं के संयुक्त हस्ताक्षर से पोषाहार की राशि की निकासी होती है. एसएमसी अध्यक्ष हर माह पैसे की मांग करते हैं.

प्रधान शिक्षक करते हैं मनमानी, आरोप गलत – एसएमसी अध्यक्ष

इस संबंध में एसएमसी अध्यक्ष राजेश राव ने कहा कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार मनमानी करते हैं. मेरे ऊपर लगाये गये पैसे मांगने का आरोप बिल्कुल निराधार है. विद्यालय का हिसाब मांगने पर प्रधान शिक्षक भड़क जाते हैं.

मामले की करायी जायेगी जांच – डीएसइ

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने दूरभाष पर बताया कि उन्हें विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद होने की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो मामले की जांच करायी जायेगी.

Also Read: अश्विनी चौबे ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, लोहा व बालू तस्करों को खुली छूट दे रखी है सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें