13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलखारी नरसंहार : पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के पुत्र की हत्या में शामिल नक्सली महेंद्र बर्णवाल को जेल

नक्सली महेंद्र बर्णवाल उर्फ महेंद्र मोदी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. आपको बता दें कि 2007 में 26 अक्टूबर की रात पूर्व सीएम बाबूलाल के पुत्र अनूप मरांडी समेत उन्नीस लोगों की हत्या कर दी गयी थी.

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनूप मरांडी की हत्या से जुड़े चिलखारी नरसंहार को अंजाम देने में शामिल नक्सली महेंद्र बर्णवाल उर्फ महेंद्र मोदी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. आपको बता दें कि 2007 में 26 अक्टूबर की रात पूर्व सीएम बाबूलाल के पुत्र अनूप मरांडी समेत उन्नीस लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को जमुई और गिरिडीह के जोनल कमांडर चिराग के दस्ते ने अपने पचास साथियों के साथ मिल कर अंजाम दिया था. इसमें नक्सली महेंद्र बर्णवाल भी शामिल था.

नक्सली महेंद्र बर्णवाल अरेस्ट

गिरिडीह की भेलवाघाटी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली महेंद्र बर्णवाल उर्फ महेंद्र मोदी चिलखारी नरसंहार एवं तेतरिया बाजारटांड़ में हुए ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड में आरोपी है. वह चरकापत्थर (जमुई) थाना क्षेत्र के बेहरवातरी गांव का रहनेवाला है. गिरफ्तार नक्सली महेंद्र मोदी से भेलवाघाटी पुलिस व एसएसबी के द्वारा पूछताछ की गयी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

Also Read: झारखंड में पिकअप वैन से हो रही थी पशुओं की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

बोकारो से हुई गिरफ्तारी

पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर भेलवाघाटी पुलिस सैट के जवानों के द्वारा बोकारो जिला अंतर्गत जरीडीह थाना क्षेत्र के भुतकुरु से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम में भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक तोबियस केरकेट्टा, हवलदार विद्याशंकर राय, आरक्षी मलय बाउरी, अजय कुमार राम, सरियन बागे, अशोक प्रसाद शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के तमाड़ में अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट कर ग्राम प्रधान को मार डाला

डीएसपी संजय राणा ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

डीएसपी संजय राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुराने कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नक्सली महेंद्र बर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. महेंद्र गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिलखारी नरसंहार व ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड में नामजद है. उसके विरुद्ध चरकापत्थर (जमुई, बिहार) थाना में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें