Loading election data...

चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई गायब, पूर्व डिप्‍टी पीएम पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर पूर्व उपप्रधानमंत्री और पार्टी की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 10:06 PM

चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के गायब होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेंग पिछले दो सप्ताह से गायब हैं.

पूर्व उपप्रधानमंत्री पर लगाया था यौन शोषण का अरोप

टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर पूर्व उपप्रधानमंत्री और पार्टी की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले टेनिस के एक राउंड के बाद बार-बार मना करने के बावजूद झांग ने उनके साथ यौन संबंध बनाए. पेंग के पोस्ट के अनुसार झांग ने उनके साथ सात वर्ष पहले एक बार यौन संबंध बनाएं थे. पेंग पूर्व शीर्ष स्तर की डबल खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2013 में विंबलडन का ग्रैंड स्लैम्स और 2014 का फ्रेंच ओपन समेत कई डबल खिताब जीते हैं.

हटाया दिया गया पोस्ट, ऑनलाइन चर्चा पर बैन

पेंग ने पोस्ट मंगलवार रात चीन के प्रमुख सोशल मीडिया मंच ‘वाइबो’ पर अपने सत्यापित अकाउंट से की थी. हालांकि बाद में पोस्ट को डिलीट करा दिया गया. इसके साथ ही चीन के अधिकारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ऑनलाइन चर्चा को प्रतिबंधित कर दिया है.

क्या लिखा पेंग ने अपने पोस्ट में

चीन में 2018 में ‘मीटू अभियान’ की शुरुआत होने के बाद यह पहली बार है कि किसी प्रतिष्ठित सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए हैं जो चीन में प्रतिबंधित है. 35 वर्षीय पेंग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अब 75 साल के हो गए झांग ने और उनकी पत्नी ने तीन साल पहले बीजिंग में टेनिस के मैच का प्रबंध किया था और वह बाद में उन्हें अपने घर के एक कमरे में ले गए जहां उनका यौन उत्पीड़न किया गया. उन्होंने कहा, उस दोपहर को मैं बहुत डर गई थी. मैंने कभी नहीं सोचना था कि यह चीज भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version