12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थॉमस कप में जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी के मुरीद हुए चिराग शेट्टी, भावुकता में कही यह बड़ी बात

थॉमस कप की विजेता टीम के सदस्य चिराग शेट्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी टीम को अपने घर पर बुलाया. इसने हमें इस खेल को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए प्रेरित किया है. हम बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमें जीत की बधाई दी.

नई दिल्ली : थॉमस कप में भारत की पहली जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के लिए बधाई तथा भविष्य में और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश प्रेषित करने के बाद बैडमिंट खिलाड़ी और थॉमस कप में जीत हासिल करने वाली टीम के सदस्य चिराग शेट्टी काफी गदगद हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद हो गए हैं. भावुकता भरे से पल के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया. भावुकता भरे माहौल में चिराग शेट्टी ने कहा कि वास्तव में मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को जीत के बाद पूरी टीम को बुलाते हुए नहीं देखा. यह केवल भारत में ही होता है.

बैडमिंटन को एक नए मुकाम पर पहुंचाएंगे

मीडिया से बातचीत करते हुए थॉमस कप की विजेता टीम के सदस्य चिराग शेट्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी टीम को अपने घर पर बुलाया. इसने हमें इस खेल को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए प्रेरित किया है. हम बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमें जीत की बधाई दी. चिराग ने कहा कि यह मेरे जीवन के सबसे खुशी वाले दिनों में से एक है. यह एक कहानी की तरह प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि थॉमस कप में इंडोनेशिया को 3-0 से हराने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. हमारी टीम ने बैठकर चर्चा की कि क्या हुआ और हमने क्या हासिल किया और यह एक सपने जैसा महसूस हो रहा है.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को घर आने का दिया न्योता

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की पहली खिताबी जीत की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और साथ ही खिलाड़ियों को बैंकाक से लौटने पर अपने निवास पर आने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री कभी भी खिलाड़ियों की उपलब्धियों की प्रशंसा करना नहीं भूलते और रविवार को भी उन्होंने खिलाड़ियों को फोन देकर बधाई दी. उन्होंने साथ ही खिलाड़ियों के माता-पिता को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों के साथ बात करते हुए कहा कि आप सभी ने कर दिखाया. यह भारत की खेलों में शानदार जीत में से एक है.

Also Read: Thomas Cup: भारत ने पहली बार जीता बैडमिंटन थॉमस कप, इंडोनेशिया को 3-0 से रौंदा, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत ने 14 बार की विजेता टीम को दी शिकस्त

भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को बैंकॉक में एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की. पहले श्रीकांत ने और फिर लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय और चिराग शेट्टी ने प्रधानमंत्री से बात की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश खुश है! हमारी सफल टीम को बधाई और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं. यह जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें