Loading election data...

झारखंड : गर्मी से लोगों को राहत दे रहा चिरिया का रानी डूबा झरना, ठंडा पानी पर्यटकों को लुभा रहा अपनी ओर

पश्चिमी सिंहभूम के चिरिया से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रानी डूबा झरना. गर्मी के दिनों में इस झरने में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. ठंडे पानी के इस झरने में लोग खूब अठखेलियां करते दिखते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान इस झरने की ओर अब तक नहीं गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 6:06 AM

Jharkhand News: प्रकृति की गोद में बसा सारंडा वन क्षेत्र में अनेकों पर्यटक स्थल हैं, जो सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है. मगर इन स्थलों का कोई पहचान नहीं है. सारंडा वन प्रक्षेत्र के अंकुवा कंपाट में स्थित रानी डूबा झरना. इन दिनों इस झरने की हर किसी के जुबां पर इसकी चर्चा है. महिला हो या पुरुष या बच्चे हर तबके के लोग चिलचिलाती गर्मी में राहत की खोज में काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ रानी डूबा जाकर मस्ती कर रहे हैं. आलम है कि दिन के समय लोग घरों में कम रानी डूबा में ज्यादा नजर आ रहे हैं. लोग सुबह होने के साथ अपने परिवार के साथ खाने-पीने की सामग्री लेकर पहाड़ों के बीच बसे होने के बावजूद लोग निर्भय होकर मस्ती करने पहुंच रहे हैं. रानी डूबा झरना चिरिया से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पहाड़ियों के बीच तीन जगहों से झरना गिरता है. झरने का पानी काफी ठंडा है. अगल बगल पहाड़ियों में कई गुफा हैं, इसमें जंगली जानवरों का बसेरा है.

लुप्त होने के कगार पर पहुंचा रानी डूबा झरना

कुछ साल से रानी डूबा झरना लुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है. माइंस का फाइंस रानी डूबा में भरते जा रहा है. लोग 25 फीट की पहाड़ी पर चढ़कर छलांग लगाकर डुबकी मारने से अपने आपको रोक नहीं पाते हैं. वहीं, कुछ दूर पहाड़ी पर बहुत बड़ा गुफा है. इसका कोई छोर नही है. इसे लोग डाकुलता गुफा कहते हैं.

क्या कहते हैं पर्यटक

माधुरी हरिजन का कहना है कि गर्मी में दोस्तों के साथ जब मौका मिलता है रानी डूबा घूमने चली जाती हूं. खूब मजा आता है. सरकार को इसे पर्यटन स्थल की पहचान देनी चाहिए. वहीं, मीरा दास का कहना है कि पिछले दो माह में रविवार छुट्टी का दिन परिवार संग रानी डूबा में बीता. वहां जाकर नहाना और मस्ती करना मुझे बहुत अच्छा लगता है. रानी डूबा का माहौल काफी शांतिपूर्ण है. 

Also Read: झारखंड : गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थल में लूटपाट की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित हथियार बरामद

पर्यटकों के आने से स्वरोगजार के बढ़ेंगे अवसर

गीता मालवा का कहना है कि पिताजी के रिटायर्ड होने के बाद हमलोग मनोहरपुर में बस गये हैं. गर्मी में रानी डूबा घूमने हमसब चिरिया आते हैं. यहां पता नहीं चलता है कि गर्मी है. वहीं, मनीष हेंब्रम ने कहा कि चिरिया पंचायत के बिनुवा और चिरिया गांव के 10 लोगों की टीम को गाइड के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त है. अगर सरकार इन स्थानों को पर्यटन स्थल की पहचान दिलाती है, तो हमलोगों को रोजगार मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version