चिरकुंडा की प्रेरणा को साइंस में 96 और आयशा को कॉमर्स में 99 फीसदी अंक मिले
आइसीएसइ बोर्ड के 12वीं के परिणाम में धनबाद के चिरकुंडा की रहने वाली दो लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. लोयला स्कूल तालडंगा की प्रेरणा कुमारी सिंह को 12वीं साइंस में 96 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं इसी स्कूल की 12वीं कॉमर्स की स्टूडेंट आयशा अग्रवाल को 99 फीसदी अंक मिले हैं.
Dhanbad News: आइसीएसइ बोर्ड के 12वीं के परिणाम में धनबाद के चिरकुंडा की रहने वाली दो लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. लोयला स्कूल तालडंगा की प्रेरणा कुमारी सिंह को 12वीं साइंस में 96 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं इसी स्कूल की 12वीं कॉमर्स की स्टूडेंट आयशा अग्रवाल को 99 फीसदी अंक मिले हैं.
सिविल सेवा में जाना चाहती हैं प्रेरणा
लोयला स्कूल तालडंगा चिरकुंडा के 12 वीं साइंस टॉपर प्रेरणा कुमारी सिंह सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा रखती है. कुल्टी निवासी सेल में इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह व गृहणी मोनालिसा सिंह की बेटी प्रेरणा कुमारी सिंह 96 प्रतिशत अंक लाकर वह साइंस में स्कूल टॉपर बनी है. सफ़लता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को देते हुए कहा कि ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ वह यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है.
सीए बनना चाहती है आयशा
लोयला स्कूल तालडंगा चिरकुंडा की टॉपर 12 वीं कॉमर्स की चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई निवासी संतोष अग्रवाल व मनीषा अग्रवाल की बेटी आयशा अग्रवाल ने 99% अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आयशा सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ सीए करना चाहती है. आयशा ने कहा कि सीए बनना उसका सपना है और उसके लिए लगातार मेहनत कर रही है. सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ साथ शिक्षकों को देते हुए कहा कि मेहनत का यह परिणाम है.