यूपी के चित्रकूट में कोचिंग जा रही छात्रा को दो बदमाशों ने जबरन घसीटकर अपनी बाइक में बैठा लिया. रास्ते में उसको मारते पीटते हुए कोचिंग सेंटर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मंदाकिनी पुल के किनारे पर फेंककर भाग गए. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि छात्रा नदी में नहीं गिर सकी, इससे उसकी जान बच गई. इस घटना से दहशत में छात्रा बेहोश हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास जारी है. पुलिस कोचिंग सेंटर संचालक व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी इंटर की छात्रा शनिवार की शाम भारद्वाज कंप्यूटर कोचिंग में स्कूटी से पढ़ने आई थी. कंप्यूटर सेंटर के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह छात्रा लगभग सवा सात बजे कक्ष के बाहर बरामदे में रखे वाटर जॉर से पानी निकालकर पी रही थी. इसी बीच बाइक से दो अज्ञात युवक मुंह बांधकर आए और उसे घसीटकर बाइक में बैठा लिया.
इसके बाद वह बांदा मार्ग की ओर ले गए. रास्ते में मंदाकिनी पुल के किनारे गोशाला के पास उसे मारपीट कर फेंक दिया. बता दें कि इसी स्थान के पास से नदी में नीचे उतरने का रास्ता है, लेकिन झाडिय़ां होने से छात्रा नीचे नहीं गिर सकी और वहीं सीढ़ी में फंसकर बेहोश हो गई. यह घटना देखकर राहगीर भी दहशत में आ गए.
Also Read: ट्रेन के डिब्बे में बैठकर लेना है खाने का मजा तो चले आइए लखनऊ, खुल गया है रेल कोच रेस्टोरेंट, जानिए टाइमिंग
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे थे और बेडीपुलिया की ओर भागे हैं. कुछ लोगों ने पुलिस सूचना दी कई ने छात्रा को बाहर निकालकर निजी साधन से प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. सीओ सिटी हर्ष पांडेय व कोतवाल अजीत पांडेय समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा. कोचिंग संचालक विनय भारद्वाज व घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
वहीं, एसपी वृंदा शुक्ला घायल लड़की को देखने व उसके बयान लेने जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जल्द आरोपियों का पता लगाया जाएगा. छात्रा के दहशत में होने के कारण उससे पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घायल छात्रा की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया.