Loading election data...

चित्रकूट में महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या, घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

चित्रकूट में महिला की अर्धनग्न अवस्था में घर के आंगन में शव मिला है. महिला को चाकू से गोदकर बेहरमी से हत्या की गई है. उस समय घर में कोई नहीं था. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

By Sandeep kumar | October 2, 2023 6:41 AM

चित्रकूट के रैपुरा में महिला का अर्धनग्न शव घर के आंगन में मिला है. उसके पेट पर चाकू के निशान मिले हैं. वो आधे कपड़े पहने हुए थी. उस समय घर में कोई नहीं था. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. महिला का एक युवक के साथ अवैध संबंध था. इसी को लेकर उसके घर में आए दिन झगड़ा होता था. पुलिस परिवार पर शक जाहिर कर रही है.

गुजरात में नौकरी करता है पति

दरअसल, रैपुरा थाना क्षेत्र के देंउधा गांव निवासी राम बहादुर गुजरात के राजकोट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वह घर से कई महीने पहले कमाने चला गया था. उसकी पत्नी रिंकी गुप्ता(30) अपने तीन लड़कों के साथ घर पर ही रहती थी. महिला का देवर बसंत भी साथ ही रहता था. जानकारी के मुताबिक यह वारदात शाम 6 बजे का है.

चित्रकूट में महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या, घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में मिला शव 3

जब हत्या की गई तब रिंकी के तीनों पुत्र पड़ोसी के घर खेलने चले गए थे. महिला के शव पास पड़े चाकू और हंसिया पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है. पुलिस परिवार पर शक जाहिर कर रही है. सूचना के बाद उसका पति राजकोट से चित्रकूट के लिए रवाना हो गया है.

Also Read: चित्रकूट: कोचिंग जा रही छात्रा का अपहरण, मारपीट कर मंदाकिनी पुल से नीचे फेंका, पुलिस छानबीन में जुटी गर्दन में गमछा बांधा मिला

प्रत्यदर्शियों के मुताबिक उसके पेट में चाकू से गोदने का निशान मिला है और गर्दन में गमछा बांध हुआ मिला है. महिला का एक युवक के साथ अवैध संबंध था. इसी को लेकर उसका देवर और ससुर उससे आए दिन झगड़ा करते थे. वह पूरा दिन मोबाइल से किसी बात करती थी. उसका पति बाहर रहता है. आशंका है कि उसके देवर और ससुर ने हत्या की होगी. फिलहाल पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

वहीं, इस मामले में चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि यह हत्या की वारदात है. पुलिस परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. महिला का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी खुलासा हो जाएगा. मृतका के पति को सूचना दे दी गई है. वह राजकोट में प्राइवेट नौकरी करता है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी में ई-रिक्शा से जा रही महिला से छिनैती

वाराणसी में रविवार को दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर ई-रिक्शा से जा रही महिला से बाइक सवार दो युवक बैग छीनकर फरार हो गए. बदमाशों को पकड़ने के चक्कर में महिला चलती ई-रिक्शा से गिरकर घायल हो गई. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. महिला ने भेलूपुर थाना में तहरीर में दिया है. पीड़िता ने बताया कि वह रविवार सुबह नोएडा से वाराणसी पहुंची थी.

बैग में थे करीब 1 लाख से अधिक रुपए

मालवीय चौराहे से घर जाने के लिए ई-रिक्शा बुक किया. जब वह ई-रिक्शा से सनबीम हॉस्टल ब्रह्मनंद नगर तक पहुंची थी, तभी दो लड़के मेरे बगल से गुजरे और जबरदस्ती पर्स छीन कर भाग गए. ब्रह्मानंद कॉलानी निवासी प्रीति सिंह ने बताया मेरे बैग में 1 लाख 42 हजार रुपए, एटीएम और अन्य कागजात थे. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस की टीम मामले की जांच में लग गई है. कॉलोनी में लगे आप-पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.

ई-रिक्शा बुक कर अपने घर जा रही थी महिला

वहीं, प्रीति सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए नोएडा गई हुई थीं. शिवगंगा एक्सप्रेस से वह सुबह वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन पहुंची. वहां से उन्होंने से वह लंका चौराहा पहुंची. यहां से ई-रिक्शा बुक कर वह अपने घर जा रही थीं. उनके साथ उनका पुत्र भी था. वह जैसे ही अपने घर के करीब पहुंची, तभी दो बाइक सवार उनके बगल से गुजरे और उनके पर्स को लेकर भाग निकले. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पर्स खींचा तो वह गिर भी गईं, उन्हें चोट भी आई.

टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं- पुलिस कमिश्नर

वहीं, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया महिला सुबह ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी, उनके पास एक पर्स था. कुछ अज्ञात लोगों ने उनके पर्स को छीन लिया. महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version