Casting Couch को लेकर चित्रांगदा सिंह का खुलासा- इंडस्ट्री में होता है लेकिन कोई जबरदस्ती नहीं करता…
Chitrangada Singh on Casting Couch in Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का जिक्र लंबे समय से चला आ रहा है. बीते दिनों #MeToo मूमेंट की शुरूआत हुई थी जिसके बाद कई चर्चित चेहरे सामने आये थे. लेकिन धीरे धीरे यह मामला धूमिल हो गया. अब बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का लेकर कई खुलासे किये हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का जिक्र लंबे समय से चला आ रहा है. बीते दिनों #MeToo मूमेंट की शुरूआत हुई थी जिसके बाद कई चर्चित चेहरे सामने आये थे. लेकिन धीरे धीरे यह मामला धूमिल हो गया. अब बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का लेकर कई खुलासे किये हैं. उन्होंने माना कि यहां ऐसा होता है लेकिन कोई आपके साथ जबरदस्ती नहीं करता.
चित्रांगदा सिंह ने स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में कहा,’ हर जगह इस तरह के लोग हैं. मॉडलिंग के दिनों से लेकर बॉलीवुड तक- मैंने हर समय ऐसा देखा है. कॉर्पोरेट इंडस्ट्री बुरी होती है. हां मेरे साथ ऐसा हुआ है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री वह जगह नहीं है, जहां कोई आपको मजबूर करता है. यहां सबके स्पेस का काफी ध्यान रखा जाता है और उनकी च्वाइस का सम्मान किया जाता है.’
उन्होंने आगे कहा,’ जब आप कोई अवसर गंवाते हैं तो आप बुरा महसूस करते हैं लेकिन ये आपकी च्वॉइस होते है. तो, आप इसके बारे में बात नहीं करते. यह बुरा लगता है और मैंने भी कई प्रोजेक्ट्स गंवाये हैं., लेकिन साथ ही साथ अगर आप ऐसा करने में सहज हैं, तो आगे बढ़ें और इसे करें. मैं यहां किसी को जज करनेवाली नहीं हूं.’
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि, जो ऐसी परिस्थिति को झेल चुके हैं मैं उन्हें बिल्कुल भी जज नहीं कर रही हूं. ये सिर्फ मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू है’. चित्रागंदा सिंह ने यह भी बताया कि वह लॉकडाउन के दिनों में खूब एक्सरसाइज कर रही हैं और अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रख रही हैं. उन्होंने बताया कि वह हर दिन योगा करती हैं.
Also Read: Casting Couch: लीड रोल के बदले आयुष्मान से डायरेक्टर ने की थी ये डिमांड, एक्टर ने किया खुलासा
बता दें कि चित्रांगदा सिंह से पहले हाल ही में अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया था. उन्होंने बताया था कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने लीड रोल के बदले में कुछ ऐसी मांग रखी थी जिसने आयुष्मान को असहज कर दिया. हालांकि उन्होंने इस स्थिति का सामना करते हुए बेहद शालीनता से साफ इंकार कर दिया था.
चित्रांगदा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ ‘बॉब बिस्वास’ है. फिल्म वह लीड रोल में दिखेंगी. बॉब बिस्वास फिल्म सुजॉय घोष की ‘कहानी’ का स्पिन ऑफ है. फिल्म में विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था.