अलीगढ़ में पानी के प्लांट से क्लोरीन गैस लीक, तीन फायरमैन की हालत गंभीर, इलाका खाली कराया, 2 किमी में अलर्ट
क्लोरीन गैस का प्रभाव करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में होने के कारण लोगों की सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और आंसू आने की शिकायत कर रहे हैं. कटरा गांव में लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है.
अलीगढ़ : थाना गभाना क्षेत्र में जीटी रोड के करीब कटरा स्थित पानी के प्लांट में क्लोरीन गैस लीकेज हो गई है. इस हादसे में अग्निशमन सेवा के तीन सिपाही (फायरमैन) बेहोश हो गए. वह गैस लीकेज ठीक करने के लिए गए हुए थे. सीने में जलन और सांस लेने में दिक्कत के कारण तीनों फायरमैन को जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया गया है. क्लोरीन गैस का प्रभाव करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में होने के कारण लोगों की सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और आंसू आने की शिकायत कर रहे हैं. कटरा गांव में लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है. अधिक प्रभाव वाले क्षेत्र को पुलिस ने खाली करवाया है. लीकेज को ठीक करने के काम में फायर कर्मी जुटे हैं. कटरा इलाके के लोग घरों को छोड़ कर सड़क पर आ गये हैं.
तीन फायरमैन की हालत हुई खराब
गभाना इलाके में पानी के प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव होने पर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. लीकेज की शिकायत मिलने पर अग्निशमन विभाग के तीन सिपाही (फायरमैन) लीकेज को ठीक करने में जुटे थे. वह प्लांट को ठंडा करने के लिए पानी डाल रहे थे. इसी दौरान तीनों फायरमैन क्लोरीन गैस की चपेट में आ गए. उनको सांस लेने में दिक्कत हुई. सीने और गले में परेशानी होने लगी. हालत खराब होने पर एंबुलेंस के जरिए उनको जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया. वहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
दमकल का पानी खत्म होने से सिपाही खतरे में आए
चीफ फायर अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिवकुमार, सोनवीर और विशाल शर्मा की हालत ठीक नहीं है. हालांकि क्लोरीन गैस लगने पर रिकवर होने में थोड़ा समय लगता है. फायरमैन शिव कुमार ने बताया कि क्लोरीन गैस के प्लांट में लीकेज था. इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे. पानी के जरिए प्लांट को ठंडा करने की कोशिश की गई. वहीं गाड़ी का पानी खत्म हो गया. इसके बाद क्लोरीन गैस फाय़रकर्मियों को लगी . जिससे सांस लेने में दिक्कत हुई. फायरकर्मियो की हालत खराब हो गई. मौके पर एसपी सिटी सहित आलाधिकारी पहुंच गये हैं.