15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchak June 2023: अगर पंचक के दौरान हो जाए किसी की मृत्यु तो जरूर करें ये काम, नहीं तो जीवन पर आ सकता है संकट

Panchak June 2023: पंचांग के अनुसार अशुभ माने जाने वाले पंचक की शुरुआत 09 जून 2023, शुक्रवार से हो रही है. पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है. आज हम आपको यहां बताएंगे की अगर पंचक में मृत्यु हो जाए तो क्या करें.

Panchak June 2023: ज्योतिष के अनुसार हर महीने में पांच दिन ऐसे पड़ते हैं जिसमें कार्य करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं. ज्योतिष के अनुसार धनिष्ठा से लेकर रेवती नक्षत्र तक का समय पंचक कहलाता है. जिस पंचक को ज्योतिष में बिल्कुल शुभ नहीं माना गया है, उससे संबंधित कुछेक नियम भी बताए गये हैं, जिनकी अनदेखी करने पर व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पंचांग के अनुसार अशुभ माने जाने वाले पंचक की शुरुआत 09 जून 2023, शुक्रवार से हो रही है.

जून में पंचक की शुरूआत कब से

जून  में पंचक का आरंभ
9 जून 2023 शुक्रवार 06.02 PM चोर पंचक

पंचक का समापन
13  जून 2023 शुक्रवार 13:334 PM
9 जून 2023  शुक्रवार से लगने वाले पंचक के दिन धनिष्ठा उपरांत शतभिषा नक्षत्र है

यदि पंचक के दौरान हो जाए किसी की मृत्यु तो जरूर करें ये कार्य

यदि पंचक के दौरान किसी की मृत्‍यु हो जाए तो उसके शव के साथ आटे के 5 गोटे, पुतले या कुश के पुतले रखने चाहिए, ताकि पंचक दोष समाप्त हो जाए. वरना मान्‍यता है कि पंचक में किसी के मृत्‍यु होने पर परिवार में 5 लोगों के जीवन पर संकट आ सकता है. लंकापति रावण की मृत्‍यु भी पंचकों में ही हुई थी.

धार्मिक शास्त्रानुसार, पंचक में आने वाले नक्षत्रों में शुभ कार्य हो सकते हैं. पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है, वहीं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माने गए हैं. पंचक को भले ही अशुभ माना जाता है, लेकिन इस दौरान सगाई, विवाह आदि शुभ कार्य भी किए जाते हैं.

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें