Remo D’Souza Health update : बीते दिन बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo DSouza) को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में एडमिट कराया गया था. रेमो को हार्ट अटैक आने की खबर के बाद से ही फैंस परेशान है और उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहे है. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, उनकी तबीयत ठीक है.
बॉलीवुड की कई हस्तियां रेमो डिसूजा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचती नजर आईं. निर्देशक और कोरिेयोग्राफर अहमद खान अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे. वहीं रेमो के साथ लंबे समय से जुड़े रहे डांसर धर्मेश, एक्टर आमिर अली भी अस्पताल के बाहर नजर आए. उन्होंने बताया कि रेमो अभी भी आईसीयू में है, और वो रिकवर कर रहे है.
46 वर्षीय रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने भी बताया कि उनकी हालत स्थिर है, बेहतर है. गौरतलब है कि रेमो डिसूजा को 11 दिसंबर शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आया था. रेमो के हार्ट से ब्लॉकेज हटाने के बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था.
इस दौरान उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने द इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा था कि, “यह एक ब्लॉकेज था. डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी की है. वह आईसीयू में है. कृपया प्रार्थना करें. अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं.” रेमो डिसूजा की बात करें तो बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर उनके करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई थी.
रेमो ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने फ्लाइंग जट, रेस 3, फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, नच बलिए और डांस प्लस जैसे डांसिंग रियलिटी शो के जज वो रह चुके हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो रेमो और लिजेल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं.