Remo D’Souza Hospitalized : कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती, बोलीं पत्नी- प्रार्थना करें
choreographer and director remo dsouza suffers heart attack admitted in kokilaben hospital mumbai latest update bud : बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को 11 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हुए 'रेस 3' के निर्देशक को शुक्रवार दोपहर दिल का दौरा पड़ा था. निर्देशक अहमद खान ने एबीपी न्यूज़ से इस खबर की पुष्टि की है.
Remo D’Souza Hospitalized : बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को 11 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हुए ‘रेस 3’ के निर्देशक को शुक्रवार दोपहर दिल का दौरा पड़ा. निर्देशक अहमद खान ने एबीपी न्यूज़ से इस खबर की पुष्टि की है. खबर के अनुसार, रेमो डिसूजा फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. 46 वर्षीय रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा अस्पताल में मौजूद हैं.
लिजेल डिसूजा ने द इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि, “यह एक ब्लॉकेज था. डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी की है. वह आईसीयू में है. कृपया प्रार्थना करें. अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं.” बता दें कि रेमो और लिजेल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं.
विरल भयानी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया,’ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा है और वह वर्तमान में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है और अब वह स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’
choreographer Remo D’Souza has suffered from a heart attack and is currently admitted in Mumbai’s Kokilaben Hospital. He has undergone angioplasty surgery and is now stable and has also been shifted to the normal ward for further care. We wish him speedy recovery 👍 #remodsouza pic.twitter.com/mz4R4fa3lt
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) December 11, 2020
कुछ दिन पहले ही रेमो डिसूजा ने कहा था कि वह सरोज खान पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं, क्योंकि यह स्वर्गीय कोरियोग्राफर की इच्छा थी. आईएएनएस से बातचीत में रेमो ने कहा था कि उनकी और सरोज खान के बीच लंबी बातचीत हुई थी जिसके बाद सरोज खान ने कहा था,’ कभी मेरे ऊपर बायोपिक कोई बनाए, तो तू ही बनान, क्योंकि तू डांस और स्ट्रगल दोनों समझता है.’
बता दें कि रेमो ने कोरियोग्राफर के बाद उन्होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने फिल्म फालतू फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) जैसी फिल्मों से धमाका किया. रेमो डिसूजा की पिछली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D ’थी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा कई चर्चित कोरियोग्राफर भी फिल्म में दिखे थे.