Varanasi News: वाराणसी पुलिस की सक्रियता व कर्तव्य निष्ठा ने एक बुजुर्ग महिला की जान बचाकर यह साबित कर दिया कि आकस्मिक परिस्थितियों में पुलिस से बेहतर कोई मित्र नहीं है. चौक पुलिस ने बनारस की संकरी गलियों में फंसी एक बुजुर्ग महिला के एम्बुलेंस को समय से अस्पताल पहुंंचाने के लिए वीवीआईपी को पास कराते हुए महिला को तत्काल न सिर्फ जाने दिया, बल्कि कुछ सिपाहियों को भेजकर अस्पताल में भर्ती कराकर तुरन्त इलाज शुरू कराया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को धन्यवाद किया.
दरअसल, गोला दिनानाथ निवासी 65 वर्षीय दुर्गादेवी की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिवार ने बुजुर्ग महिला को सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस बुलाई. एम्बुलेंस लेकर परिजन बनारस की संकरी गलियों में फंस गए. उसी वक्त चौक क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट भी हो रहा था.
Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी की इस सीट पर जीत-हार रखता है काफी असर, सभी पार्टियों की यहां नजर
मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने वीवीआईपी को पास कराते हुए परिजनों की परेशानी देखी और तुरंत सिपाहियों शशिकांत सिंह, अवनीश यादव, मो. हफीज व सिपाही विश्वजीत गोसाई को बुजुर्ग महिला को लेकर जा रहे लोगों की मदद करने को कहा.
मामले की गम्भीरता को समझते हुए सिपाहियों ने तुरंत बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर लेटाकर सड़क से लगभग 400 मीटर दूर अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद तुरंत बुजुर्ग महिला का इलाज शुरू किया गया. मरीज के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया. स्थानीय जनता भी पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर रही है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी