ख्रीस्त राजा महोत्सव: खूंटी, पलामू और हजारीबाग में निकली शोभायात्रा, प्रभु यीशु को किया याद, देखें Pics
मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया. इस मौके पर खूंटी, पलामू और हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं, बिशप ने ख्रीस्त राजा के कार्यों को बताते हुए प्रभु यीशु को याद किया.
Christ King Festival: खूंटी में रोमन कैथोलिक मसीही विश्वासियों ने रविवार को पारंपरिक तरीके से ख्रीस्त राजा महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय संत मिखाइल महागिरजाघर में सुबह विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. सुबह खूंटी धर्मप्रांत के बीकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन आईंद और फादर बेनेदिक्त बारला के नेतृत्व में दो बार पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. इसके बाद दोपहर दो बजे महागिरजाघर परिसर से पवित्र सेंक्रेमेंट के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शहर तथा आसपास के विभिन्न मंडली के विश्वासी शामिल हुए. शोभायात्रा महागिरजाघर से निकलकर लोयोला हॉस्टल मैदान पहुंची. जहां मैदान का चक्कर लगाकर वापस महागिरजाघर में आकर समाप्त हुई. महागिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसी के साथ पर्व का समापन हुआ.
राजाओं के राजा हैं ख्रीस्त
इस अवसर पर बीकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन ने अपने संदेश में कहा कि ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं. उन्होंने अपने जीवन में कभी भी क्रोध एवं हिंसा नहीं किया. प्रभु यीशु अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जीते थे. उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध के बाद 1925 में बुराइयों को घटाने के लिए ख्रीस्त राजा पर्व शुरू किया गया था. यीशु ख्रीस्त को एकमात्र राजा मानकर हम एकता और भाईचारा को बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बुराई के सामने हमें झुकना नहीं है. ईश्वर की मदद से आगे बढ़ना है. इस अवसर पर फादर लिओ भेंगरा, फादर आइजक खलखो, फादर विपिन तिर्की, फादर विमल मिंज, फादर जोसेफ सुरीन, फादर जेवियर बोदरा, सिस्टर ओलिव कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.
पलामू में मसीही विश्वासियों ने निकाला शोभायात्रा
दूसरी ओर, पलामू में भी रविवार को मसीही विश्वासियों ने पारंपरिक तरीके से ख्रीस्त राजा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया. इस महोत्सव को लेकर मसीही विश्वासियों में खासा उत्साह देखा गया. महोत्सव के अवसर पर रोमन कैथोलिक चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शहर में जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाये गये थे. मसीही विश्वासियों द्वारा धर्म शोभायात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व रोमन कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मॉरीस कुजुर कर रहे थे. स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर से धर्म शोभायात्रा शुरू हुआ. सुसज्जित वाहन पर पल्ली पुरोहित चल रहे थे. शोभायात्रा में परी के रूप में छोटी-छोटी बच्चियां फूल की वर्षा करते हुए चल रही थी. विभिन्न टोलियों में बंटे मसीही विश्वासी ख्रीस्त राजा पर्व से जुड़े गीत गाते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा के दौरान ख्रीस्त राजा के जयघोष से वातावरण गुंज रहा था. यूनियन चर्च के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. इस चर्च के पादरी प्रभू रंजन मसीह की देखरेख में काफी संख्या में लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत करने के बाद धर्मयात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा कारगिल चौक, महात्मा गांधी मार्ग, छह मुहान, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाकघर रोड, सुभाष चौक, नावाटोली चौक, डीडीसी आवास रोड होते हुए वापस गिरिजा घर पहुंचा. इसके बाद पूजा अनुष्ठान शुरू हुआ. मुख्य अनुष्ठाता फादर माइकल कुजुर की देखरेख में मिस्सा पूजा अनुष्ठान एवं प्रार्थना सभा संपन्न हुआ.
ख्रीस्त राजा पर्व पर पल्ली पुरोहित ने दिया संदेश
मुख्य अनुष्ठाता माइकल कुजूर ने मसीही विश्वासियो को ख्रीस्त राजा पर्व का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त सभी राजाओं का राजा है. उनका राज्य इस संसार के राजा महाराजाओं जैसा नहीं, बल्कि उनका शासन सभी मानव हित के लिए होता है. मनुष्य के हृदय एवं मन में शांति, समाज में न्याय, प्रेम, भाईचारा,इमानदारी, समानता जैसे मानवीय मूल्यों का राज्य है. सभी ख्रीस्त विश्वासी इन सदगुणों को अपने जीवन में धारण कर उस पर अमल करते है. बताया गया कि इसाई पूजन पद्धति के अंतिम रविवार के बाद यह पर्व मनाया जाता है. इस पर्व के बाद यीशु के आगमन के त्योहार की तैयारी शुरू हो जायेगी और नये पूजन पद्धति वर्ष की शुरुआत भी होगी. मौके पर फादर फबियानुस, मॉरीश टोप्पो, अरविंद मुंडा, जोन खाखा, अनिश, जोन बाखला अनुष्ठान में शामिल थे. महोत्सव को सफल बनाने में सीरिल टोप्पो, प्रताप तिर्की, सिलबेस्टर टोप्पो, विनय टोप्पो, रॉबट बेंग, बेजामिन लकड़ा, समीर तिग्गा, रंजीत लकड़ा, मनोहर लकडा, फ्रांसिंस, जेजे लकड़ा, मैकसन तिर्की, सिस्टर इगनेसिया, सिस्टर अंजेला, एलिन एक्का सहित कई लोग सक्रिय थे. कार्यक्रम में बिरसा नगर, चियांकी, कुसुमटांड, आबादगंज, रेड़मा, सुदना, विवेक सदन, साधना सदन,मनिका से मसीही विश्वासी काफी सख्या में शामिल हुए.
हजारीबाग में ख्रीस्त राजा का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया
कैथोलिक इसाई धर्मावलंबियों ने ख्रीस्त राजा का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया. महागिरजाघर कैथोलिक आश्रम में मिस्सा पूजा के साथ त्योहार की शुरुआत हुई. बिशप आनंद जोजो की अगुवाई में पल्ली पुरोहित फादर अंतोनी, फादर टोमी, फादर प्रबल खाका, फादर मनोज तिर्की, फादर रेमंड, फादर समीर, फादर संतोष, फादर प्रदीप, फादर विजय एक्का, फादर पीटर टोप्पो, फादर सुशील ने पूजा संपन्न कराया. शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारीबाग शहर के अलावा आसपास गांव के ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु ईशा मसीह परेश्वर के पुत्र हैं. ख्रीस्त का राज पवित्र आत्मा द्वारा प्रदत प्रेम, दया, शांति, करूणा, अनुकंपा और सहनशीलता के गुणों से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें इन गुणों को अपने अंदर आत्मसात करना होगा, तभी हम ईशु के सच्चे अनुयायी कहलायेंगे. मनुष्य जाति की भलाई और कल्याण इसी में निहित है.
ख्रीस्त हमारे राजा हैं के नारे से निकाली गयी शोभायात्रा
शोभायात्रा की शुरुआत महागिरिजा घर से हुई. बिशप आनंद जोजो पवित्र सक्रामेंट को लेकर सुसज्जित वाहन में आगे-आगे चल रहे थे. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग ढोल नगाड़ा, मांदर और भक्ति गीत के साथ आगे बढ़ते गये. शेभायात्रा सिद्धू कान्हू, नीलांबर-पीतांबर चौक से होते हुए संत कोलंबा कॉलेज से कार्मेल स्कूल में प्रवेश किया. शोभायात्रा में संत रोबर्ट स्कूल, प्रेरणा सदन, एफसीसी धर्म बहनों ने ख्रीस्त राजा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया. जुलूस में शामिल लोग ख्रीस्त हमारे राजा हैं के नारे लगा रहे थे.
रिपोर्ट : खूंटी से चंदन कुमार, पलामू से राकेश पाठक और हजारीबाग से जमालउद्दीन.