Jharkhand News: मसीही विश्वासियों का सामूहिक विवाह समारोह, मिस्सा पूजा के बाद शादी के बंधन में बंधे 25 जोड़े
Jharkhand News: महुआडांड़ माता पल्ली संत जोसेफ चर्च में 8, तुन्दटोली पारिस में 5, गोठगांव पारिस में 11 एवं पकरीपाठ पारिस में एक जोड़े की शादी हुई. महुआडांड़ पारिस के फादर सुरेश किड़ो एवं तुन्दटोली फादर जॉन के द्वारा विवाह संस्कार संपन्न कराया.
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के माता पल्ली संत जोसेफ चर्च, संत जेवियर चर्च गोठगांव, पकरी पाठ, एवं तुन्दटोली सहित प्रखंड के अन्य चर्च में सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 25 जोड़े एक दूजे के हुए. इसमें पल्ली पुरोहितों द्वारा ईसाई धर्म विधि से विवाह कराया गया. महुआडांड़ माता पल्ली संत जोसेफ चर्च में 8, तुन्दटोली पारिस में 5, गोठगांव पारिस में 11 एवं पकरीपाठ पारिस में एक जोड़े की शादी हुई. महुआडांड़ पारिस के फादर सुरेश किड़ो एवं तुन्दटोली फादर जॉन के द्वारा विवाह संस्कार संपन्न कराया.
चर्च में जोड़ों का पवित्र विवाह संस्कार किया गया. इसके बाद युवक-युवतियों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे को जीवन साथी चुना. विवाह में आये लोगों ने नये जोड़ों को बधाई दी. सामूहिक विवाह समारोह को लेकर चर्च में उत्साह देखते ही बन रहा था. दूल्हे व दुल्हन विशेष पोशाक में थे. इसके बाद चर्च में ईसाई धर्म के अनुसार इनका विवाह संपन्न कराया गया.
गौरतलब है कि मसीही परिवार की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल भी हुए. इससे पूर्व चर्च परिसर में मिस्सा पूजन का आयोजन किया गया. पूजा एवं विवाह कार्य संपन्न होने के बाद संक्षिप्त रूप से चर्च परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वर-वधू पक्ष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Also Read: इश्क का इम्तिहान है झारखंड का एक जलप्रपात, जहां कभी रानी शिरोमणि ने पहाड़ से कूद कर दे दी थी जान
रिपोर्ट: वसीम अख्तर