15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2021: क्रिसमस को लेकर सजे चर्च, प्रभु यीशु के आगमन को लेकर मसीही विश्वासियों की क्या है तैयारी

Christmas 2021: बड़े गिरजाघर में क्रिसमस को खास बनाने के लिए युवा, महिला व वयस्कों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास पूरा कर चुकी है. युवा ग्रुप कैरोल के माध्यम से प्रभु के आने का संदेश दे रहे हैं.

Christmas 2021: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में क्रिसमस को लेकर बड़े गिरजाघर समेत माता पल्ली पारिष एवं गोठगांव, पकरीपाठ, साले, टूगटोली चर्च एवं अन्य गिरजाघर सजकर तैयार हैं. मसीही विश्वासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने में कुछ ही समय बाकी हैं. शुक्रवार रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म हो जाएगा. बड़े गिरजाघर में क्रिसमस को खास बनाने के लिए युवा, महिला व वयस्कों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास पूरा कर चुकी है. युवा ग्रुप कैरोल के माध्यम से प्रभु के आने का संदेश दे रहे हैं.

लातेहार के महुआडांड़ बाजार में शुक्रवार को क्रिसमस की तैयारी को लेकर दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. क्रिसमस ट्री एवं रेडियम वाला जिंगल बेल, प्रभु यीशु एवं माता मरियम की मूर्ति और सजावट के लिए क्रिसमस किट एवं लाइट की बिक्री हुई. सेंटा क्लॉज के कपड़े भी दुकानों में खूब बिके. चरनी को आकर्षक बनाने के लिए जिंगल बेल्स समेत अन्य क्रिसमस किट की खरीदारी महिला एवं बच्चों ने किया.

Also Read: Christmas 2021:कड़ाके की ठंड में क्रिसमस व नये साल का उत्साह, स्कूली छात्रों ने क्रिसमस गैदरिंग में मचाया धमाल

क्रिसमस को लेकर रामपुर चौक में यीशु जन्म उत्सव मनाने को लेकर रामपुर युवा संघ के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. रामपुर चौक में टेन्ट और साउंड लगाया गया है. रात में चर्च जाने वाले विश्वासियों का स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही केक और चाय की भी व्यवस्था की गयी है. रामपुर के युवाओं के द्वारा आकर्षित चरनी बनायी गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के बीच कब से होने वाली है बारिश

रिपोर्ट: वसीम अख्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें