Christmas 2021: क्रिसमस गैदरिंग में नृत्य पर थिरके युवा, क्रिसमस ट्री से ऐसे सजायी गयी थी खूबसूरत चरनी
Christmas 2021: लातेहार के महुआडांड़ में धूमधाम से रविवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें 10 फीट ऊंची चरनी को क्रिसमस ट्री से सजाया गया था.
Christmas 2021: झारखंड के लातेहार जिले का महुआडांड़ प्रखंड मसीही विश्वासी बहुल क्षेत्र है. एक बड़ी आबादी यहां निवास करती है. क्रिसमस (बड़ा दिन) को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. क्रिसमस में अब कुछ ही दिन शेष हैं. पारिसों एवं गांवों में पूरा माहौल क्रिसमसमय होने लगा है. ईसाई समाज के घरों-आंगनों में फूस से चरनी बनाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं क्रिसमस गैदरिंग भी शुरू हो गयी है. रविवार को धूमधाम से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें 10 फीट ऊंची चरनी क्रिसमस ट्री से सजायी गयी थी. जो आकर्षण का केंद्र थी.
माता पल्ली पारिस महुआडांड़ समेत पल्ली पारिस गोठगांव, संत जोसेफ पकरीपाठ पारिसों में साल का पहला क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में मसीही विश्ववासियों ने हिस्सा लिया. क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम से पूर्व पल्ली फादर द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया. क्रिसमस गैदरिंग में 10 फीट ऊंची चरनी क्रिसमस ट्री से सजायी गयी थी. जो आकर्षण का केंद्र थी. मंच पर बच्चों ने सांता क्लॉज़ के वेशभूषे में क्रिसमस पर आधारित गीतों पर नृत्य किया. मौके पर फादर रोशन, दिलीप, विनोद, हेड प्रचार आनंद, महिला संघ, युवा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर अपने आवास में फूस की खूबसूरत चरनी बनाकर क्रिसमस की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने सभी अनुमंडलवासियों को क्रिसमस त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे से पर्व मनाने की अपील की है. महुआडांड़ मुख्य पुरोहित फादर सुरेश किण्डो ने कहा कि ईसा मसीह का जन्म एक धर्म के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव जीवन के कल्याण के लिए हुआ था. फादर ने कहा कि ईश्वर ने हम सभी को अच्छे कर्म के लिए धरती पर लाया है. साथ ही ताकत दी है कि हम ईश्वर के सिद्धांत, विचार और शक्तियों से पूरे देश में शांति, सदभाव और प्रेम स्थापित कर सकें.
रिपोर्ट: वसीम अख्तर