Christmas 2021: क्रिसमस को लेकर सजीं दुकानें, क्रिसमस ट्री से लेकर सांता क्लॉज तक की क्या है कीमत
Christmas 2021: खूंटी में बाजार सज गये हैं. क्रिसमस से जुड़े सामान की बिक्री की जा रही है. क्रिसमस ट्री से लेकर सांता क्लॉज 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में मिल रहे हैं.
Christmas 2021: क्रिसमस में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. लोग इसकी तैयारियों में जुट गये हैं. झारखंड के खूंटी जिले में क्रिसमस को लेकर बाजार सज गये हैं. शहर के बाजार टांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, पिपराटोली, तोरपा रोड, कर्रा रोड सहित अन्य हिस्सों में दुकानें सज गयी हैं, जहां क्रिसमस से जुड़े सामान की बिक्री की जा रही है. क्रिसमस ट्री से लेकर सांता क्लॉज 10 रुपये से लेकर 200 रुपये में मिल रहे हैं. वहीं, कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.
खूंटी के बाजारों में पटाखा की दुकानें सजायी जा रही हैं. क्रिसमस को लेकर बाजार में खरीदारी भी शुरू हो गयी है. बाजार में क्रिसमस ट्री 10 से 200 रुपये, स्टार- 10 से 500 रुपये, सजावट लाइट 50 से 500 रुपये, झालर लाइट 10 से 100 रुपये, बैलून 70 रुपये पैकेट, चरनी 200 से 1000 रुपये, क्रिसमस टोपी 20 से 50 रूपये, सांता क्लॉज 10 से 200 रुपये, रंगीन पेपर 2 से 50 रुपये तक बिक रहे हैं.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में मॉब लिंचिंग पर लगेगी रोक, विधानसभा से पारित हुआ ये विधेयक
खूंटी जिले के कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील खलखो ने सभी को क्रिसमस त्योहार और नववर्ष की शुभकामनायें दीं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें त्याग, बलिदान, शांति और एक-दूसरे के साथ प्रेम करने का संदेश देता है. प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात कर लोगों की सेवा करें. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की. मौके पर प्रदीप कुमार कुंडू, जयप्रकाश, गीता, सुनील, उदय, राजेश सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: चंदन कुमार