Christmas 2021: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खूंटी शहर के चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कदमा स्थित जीइएल चर्च में शुक्रवार की शाम पांच बजे बिशप जोसेफ संगा के नेतृत्व में प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने यीशु मसीह के आगमन का सुसमाचार सुनाया. उन्होंने कहा कि ईश्वर के इकलौते पुत्र ने धरती पर मनुष्य का उद्धार करने के लिए जन्म लिया.
बिशप जोसेफ संगा ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता और दीन दुखियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया. प्रभु यीशु ने मनुष्य के पाप को मिटाने के लिए जन्म लिया था. प्रभु यीशु सभी से प्रेम करते हैं. धरती पर यीशु सेवा करने, जीवन का संदेश देने, मुक्ति दिलाने, शांति स्थापित करने के लिए आये. बिशप ने विश्वासियों से प्रभु यीशु के संदेश पर चलने की अपील की.
बिशप जोसेफ संगा ने मसीही विश्वासियों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिसमस का त्योहार मनाएं. इस मौके पर रेव्ह ओबेद सोरेन, रेव्ह याकूब मूंडू, रेव्ह पीएस चंपिया, रेव्ह रॉयन तोपनो, पूर्व विशप एच हांसदा, रेव्ह सामुयल मूंडू सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: चंदन कुमार