Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

वाराणसी में शुक्रवार की आधी रात को 12 बजते ही गिरजाघरों में घंटे बजने लगे. हर तरफ ‘मेरी क्रिसमस’ की गूंज सुनाई देने लगी. कैरोल के जरिए प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाई गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 2:35 PM
undefined
Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 13

Christmas 2021: देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. यह शहर गंगा-जमुनी तहजीब पर सर्वधर्म समभाव के साथ जीवंत है. यहां हर जाति, हर भाषा के लोगों के लिए प्रेम और सम्मान है. ऐसे में 25 दिसंबर को क्रिसमस पर काशी के चर्च में खास आयोजन किए गए.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 14

वाराणसी के महमूरगंज स्थित बेतेल फूल गॉस्पील चर्च में परंपरा के अनुसार भोजपुरी में कैरोल गाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. पास्टर ने भोजपुरी में प्रभु यीशु के बारे में बताया.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 15

वाराणसी में शुक्रवार की आधी रात को 12 बजते ही गिरजाघरों में घंटे बजने लगे. हर तरफ ‘मेरी क्रिसमस’ की गूंज सुनाई देने लगी. कैरोल के जरिए प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाई गई.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 16

क्रिसमस को देखते हुए वाराणसी के गिरजाघरों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया. घरों में अलग ही नजारा देखने को मिला. ईसाई समाज के लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 17

क्रिसमस के अवसर पर शनिवार को दिन में गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में लोगों ने प्रभु यीशु से मंगलकामना की. प्रभु यीशु के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 18

क्रिसमस के दिन शनिवार को मौसम भी खुशगवार बना रहा. सुबह से ही धूप निकली रही. ठंड का प्रभाव कम रहा.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 19

गिरजाघरों के बाहर युवा एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते और सेल्फी लेते देखे गए. लोगों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह भी रहा.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 20

प्रभु यीशु के आगमन को लेकर गिरजाघरों में शुक्रवार की देर शाम से ईसाई समुदाय के लोग जुटने लगे थे. रात 10 बजे प्रभु यीशु के आगमन से पहले होने वाले कार्यक्रमों का पादरियों ने शुभारंभ कर दिया था.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 21

वाराणसी कैंट के सेंट मेरीज महागिरजाघर में बिशप यूजीन जोसेफ ने विशेष प्रार्थना कराई. रात 10:30 बजे से चर्च की क्वायर टीम ने प्रभु यीशु के गुणगान के लिए कैरोल गाना शुरू कर दिया था.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 22

शहर के नदेसर स्थित लाल चर्च में क्रिसमस ईव और बोन फायर का आयोजन हुआ. पादरी संजय दान ने विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा की. इसके बाद बधाईयों का तांता लग गया.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 23

गोदौलिया स्थित सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस के पहले मिड नाइट सर्विस के बाद पुरोहित एन स्टीवंस ने ख्रीस्त जन्मोत्सव की विशेष प्रार्थना कराई. इसमें महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने समूह गान और कैरोल गाए.

Christmas 2021: काशी में क्रिसमस की धूम, चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई 24

सेंट पॉल चर्च सिगरा, रामकटोरा चर्च, सीएनआई चर्च तेलियाबाग, ईसीआई चर्च ककरमत्ता सहित सिगरा स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी, नदेसर, मिंट हाउस, न्यू कॉलोनी, बरेकरा, महमूरगंज में भी ईसाई परिवारों ने जश्न मनाया.

(रिपोर्ट और फोटो- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Christmas 2021: आज मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्योहार, गिरजाघरों में जन्मे प्रभु यीशु, जानिए उनके अनमोल वचन

Next Article

Exit mobile version