18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के आने का होने लगा इंतजार, सजने लगी चरनी, सांता क्लॉज के कपड़े और पोटली की हो रही बिक्री

jharkhand news: क्रिसमस के कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ईसाई धर्मावलंबी प्रभु यीशु के आगमन के इंतजार में हैं. गिरजाघरों के साथ-साथ चरनी भी सजने लगी है. बाजारों में भी सांता क्लॉज के कपड़े और पोटली की बिक्री होने लगी है.

Christmas 2021: ईसाई धर्मावलंबियों की इंतजार की घड़ियां खत्म होनेवाली है. 24 दिसंबर को प्रभु यीशु जन्म लेनेवाले हैं. क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों को सजाया जा रहा है. चरनी को सजाकर प्रभु के आगमन का इंतजार किया जा रहा है.

मसीही समुदाय कैरोल गा रहे हैं. अपने घरों को सजा रहे हैं. घर की छत पर स्टार लगाकर खुशी मना रहे हैं. स्टार प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दे रहा है. वहीं, कोयलांचल का बाजार क्रिसमस आइटम से सज गया है. सांता क्लॉज के कपड़े और उनकी पोटली की खूब बिक्री हो रही है. केक के लिए ऑर्डर बुक किये जा रहे हैं. मित्रों और सगे-संबंधियों को देने के लिए गिफ्ट खरीद लिये गये हैं. 24 दिसंबर को सामूहिक रूप से गिरिजाघरों में लोग मिड नाइट सर्विस में भाग लेंगे.

24 को संत मेरी चर्च में मिड नाइट सर्विस

संत मेरी चर्च के फादर थॉमस बजराय ने बताया कि 24 दिसंबर की संध्या साढ़े सात बजे प्रेयर, रात्रि 11.30 बजे मिड नाइट सर्विस, रात्रि 12 बजे प्रभु के आगमन का सेलीब्रेशन होगा. इसके बाद प्रभु का महा प्रसाद रोटी और दा खरस (अंगूर का रस) भक्तों के बीच वितरित किया जायेगा. 25 दिसंबर को सुबह साढ़े 7.30 बजे मिस्सा प्रार्थना सभा होगी. कैंडल जलाकर प्रेयर किया जायेगा. टी पार्टी के साथ क्रिसमस मनायी जायेगी.

Also Read: धनबाद के घड़बड़ की 80 फीसदी आबादी फ्लोराइड से प्रभावित, दामोदर के पानी की बगैर फिल्टर किये हो रही आपूर्ति

फादर ने कहा कि प्रभु के आने की आवाज फिजां में गूंज रही है. चरनी सज गये हैं. क्रिसमस की खुशियां सब मिलकर मनायें. गिरिजाघरों में प्रभु के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गयी है. यीशु अपने बच्चों को प्रेम और शांति का पाठ पढ़ाने के लिए आ रहे हैं. आनंदित मन से हम उनका स्वागत करें.

संत एथोनी चर्च में नहीं होगी मिड नाइट सर्विस

संत एथोनी चर्च में पिछले साल की तरह इस साल भी मिड नाइट सर्विस नहीं होगी. चर्च के फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए चर्च सर्विस और मिड नाइट सर्विस स्थगित है. 25 दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे मिस्सा समारोह होगी.

मसीही भाई बहन बालक यीशु के हाथों का चुंबन लेकर हैप्पी क्रिसमस मेरी क्रिसमस विश करेंगे. एक घंटे के बाद चर्च बंद कर दिया जायेगा. सब मिलकर झूमे गाएं. प्रेम और शांति का संदेश फैलाएं. बालक यीशु हमारे बीच आ रहे हैं. हम सब मिलकर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.

Also Read: Jharkhand news: MORD की जियो टैगिंग में धनबाद प्रखंड का नक्शा गायब, लाभुकों को नहीं मिला PM आवास

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें