![Christmas 2022: कम बजट में गोवा में मनाना चाहते हैं क्रिसमस, तो ये जगहें हैं आपके लिए बेस्ट! 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c9b67024-f3c7-4bfa-a947-42f3f7381be1/miramar_beach_goa.jpg)
अगर आप क्रिसमस में रांची से गोवा जाने की तैयारी कर रहें हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल क्रिसमस में गोवा सेलिब्रेटेड मोड में होता है और पूरी तरह से सजाया जाता है. वहां पहुंचने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है. इसलिए फ्लाइट और रेल में टीकट मिलना मुश्लिक होता है. तो चलिए जानते हैं आप इस क्रिसमस आसनी से गोवा कैसे पहुंच सकते हैं.
![Christmas 2022: कम बजट में गोवा में मनाना चाहते हैं क्रिसमस, तो ये जगहें हैं आपके लिए बेस्ट! 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/ef6ade60-f9b1-4a9d-8825-281e68f1ce6c/ranchi_to_goa.jpg)
यदी आप फ्लाइट से गोवा की यात्रा करना चहाते हैं, तो आपको कई तरह के ऑफर ट्रैवल एजेंसियों द्वारा देखने को मिलेंगे. यहां हम आपको बता दें कि गोवा जानें के लिए 24 दिसंबर की तारीख में 9 हजार रुपये से लेकर 25 हजार खर्च तक वहां पहुंच सकते हैं.
![Christmas 2022: कम बजट में गोवा में मनाना चाहते हैं क्रिसमस, तो ये जगहें हैं आपके लिए बेस्ट! 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/5fe71e31-edcd-44df-ba0c-55e09ad5581a/dhanbad_Christmas.jpg)
गोवा में क्रिसमम के दौरान कई तरह के फेस्ट के आयोजन किए जाते हैं. इसलिए क्रिसमस के दौरान गांव में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां मिसा डे गोला, आतीशबाजी शो आदि कई तरह के आयोजन किए जाते हैं.
![Christmas 2022: कम बजट में गोवा में मनाना चाहते हैं क्रिसमस, तो ये जगहें हैं आपके लिए बेस्ट! 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/16829e20-0b45-48cb-b511-72261c5a3b32/2.jpg)
गोवा की लाइफस्टाइल किसी से छिपी नहीं है. यहां क्रिसमस के मौके पर यह लाइफस्टाइल बीच सहित सड़कों पर दिखाई देता है. यहां अगर आप आ रहे हैं, तो कैंडोलिम स्थित अरम्बोल बीच जरूर जाएं. यहां क्रिसमस पर फायर क्रेकर्स शो भी आयोजित होता है, जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है.