Christmas 2023 Family Trip Ideas: क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए फैमिली संग यहां करें विजिट
Christmas 2023 Family Trip Ideas: ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस आने वाला है. 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश में इसे मनाया जाएगा. क्रिसमस साल का आखिरी बड़ा त्योहार होता है. इसका सबसे ज्यादा इंतजार बच्चों को होता है.
Christmas 2023 Family Trip Ideas: ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस आने वाला है. 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश में इसे मनाया जाएगा. क्रिसमस साल का आखिरी बड़ा त्योहार होता है. इसका सबसे ज्यादा इंतजार बच्चों को होता है.
क्रिसमस को लेकर कई तरह की मान्यताएं और कहानियां प्रचलित हैं. वैसे इस दिन लोग चर्च में प्रार्थना करने के लिए जाते हैं, और कई लोग क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण घूमने का भी प्लान बनाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अगर आप क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चों और परिवार के साथ कहां घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं.
नैनीताल
सर्दी के दिनों में वैसे नैनीताल घूमने लायक होता है. अगर आप भी इस साल क्रिसमस अपनी फैमिली और बच्चों के साथ मनाने की सोच रहे हैं तो नैनीताल जा सकते हैं. आप हनुमान गढ़ी मंदिर, नैनी झील, राजभवन, नैना देवी मंदिर और गुफा उद्यान घूम सकते हैं.
शिमला
क्रिसमस सेलिब्रेट करने आप शिमला जा सकते हैं. दिसंबर के महीने में ‘पहाड़ियों की रानी’ शिमला हरियाली और बर्फ से घिरा हुआ रहता है. अगर आपको पहाड़ के साथ-साथ बर्फबारी पसंद है तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं. शिमला में जाखू हिल, समर हिल्स, चाडविक फॉल्स, अन्नाडेल, हिमालयन बर्ड पार्क, तारा देवी मंदिर, वाइसरेगल लॉज, द शिमला स्टेट म्यूजियम और जॉनी वैक्स म्यूजियम आप घूमने जा सकते हैं.
Also Read: Places To Visit In Goa: गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगहमनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली दिसंबर के मौसम में बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है. क्रिसमस के समय मनाली की खूबसूरत और भी बढ़ जाती है. मनाली कुल्लू ज़िले में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. जो हिमाचल प्रदेश के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. मनाली में घूमने के लिए सोलंग घाटी, रोहतांग पास, हडिम्बा मंदिर, चंद्रतल बारालाछा ट्रैक, मनिकरण साहिब, कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और मनु मंदिर है.
शिमला
क्रिसमस के मौके पर आप अपने बच्चों के साथ शिमला जाने का प्लान बना सकते हैं. शिमला का नाम देवी श्यामाला के नाम पर रखा गया है, जो काली का अवतार हैं. शिमला लगभग 7,267 फ़ुट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां घूमने के लिए द रिज, जाखू हिल स्टेशन, माल रोड, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, समर हिल, शिमला स्टेट म्यूज़ियम और चैल जाना न भूलें.
Also Read: PHOTOS: पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर घंटाघर तक, ये हैं काठमांडू में घूमने की बेस्ट जगहें