Christmas Party विदेश में है करने का प्लान तो IRCTC लाया है सिंगापुर और मलेशिया स्पेशल टूर पैकेज

Christmas 2023 IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको सिंगापुर और मलेशिया का ट्रैवल कराया जाएगा. इस पैकेज में आपको आने और जाने दोनों तरफ की फ्लाइट टिकट और साथ ही खाने और होटल में ठहरने की सुविधाएं भी दी जाएगी. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | December 22, 2023 3:36 PM
an image

Christmas 2023 IRCTC Tour Package: इस साल अगर आप क्रिसमस पार्टी भारत के अलावा विदेश में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे यानी आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको सिंगापुर और मलेशिया का ट्रैवल कराया जाएगा. इस पैकेज में आपको आने और जाने दोनों तरफ की फ्लाइट टिकट और साथ ही खाने और होटल में ठहरने की सुविधाएं भी दी जाएगी. आइए जानते हैं IRCTC के क्रिसमस स्पेशल सिंगापुर और मलेशिया पैकेज के बारे में विस्तार से.

क्रिसमस टूर पैकेज सिंगापुर और मलेशिया

दरअसल एक बार फिर आईआरसीटीसी आपके लिए क्रिसमस स्पेशल पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको क्रिसमस के मौके पर सिंगापुर और मलेशिया का टूर कराएगा. इस टूर पैकेज का कोड नंबर NLO11 है.

Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान
IRCTC टूर पैकेज का किराया

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले सिंगापुर और मलेशिया घूमने जा रहे हैं तो 1,66100 रुपए किराया देने होगा. दो लोगों अगर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 1,41000 रुपए किराया देना होगा. और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 1,34200 रुपए. जबकि बिना बेड के 2 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 1,11200 रुपए देना होगा. खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन सिंगापुर और मलेशिया की सैर कराया जाएगा. होटल में ठरहने की सुविधा, सुबह का नाश्ता, लंच और रात का डिनर सब कुछ इसी पैकेज में रहेगा.


कब और कहां से शुरू है यह टूर

आपको बताते चलें कि 24 दिसंबर 2023 से सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज की शुरुआत है. आप चाहे तो लखनऊ या फिर दिल्ली हवाई अड्डे से बोर्डिंग कर सकते हैं.

Also Read: December Travel: दिसंबर में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, यहां देखें लिस्ट

Exit mobile version