Christmas Celebration In Goa 2023: क्रिसमस 25 दिसम्बर को हर वर्ष मनाया जाता है. इस दिन ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की शुरुआत होती है. क्रिसमस, सिर्फ़ एक दिन का त्योहार नहीं है, बल्कि यह 12 दिन चलने वाला उत्सव है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच खुशियां बांटना, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना होता है. क्रिसमस आने में अभी कुछ दिन बचे हैं अगर आप इस साल 2023 में क्रिसमस गोवा में मनाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में यहां मौजूद उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर घूमने जाना चाहिए.
गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह
क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए इस बार अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो अंजुमा बीच जाना न भूलें. क्योंकि इस दिन यह बीच पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज जाती है. रात में गोवा के अंजुना बीच पर लोग जमकर पार्टी करते हैं. बात करें इसकी खासियत की तो अंजुना बीच, पणजी से करीब 18 किलोमीटर दूर है. यह बीच सफेद रेत से घिरा हुआ है. रात के समय में सफेद रेत और नीला समुद्र का कॉम्बिनेशन देखने लायक होता है.
Also Read: Famous Church In Mumbai: ये हैं मुंबई के फेमस चर्च, जहां शानदार तरीके से मनाया जाता है क्रिसमस डे, देखें फोटोक्रिसमस के मौके पर गोवा के फेमस बीच अरम्बोल को पूरी तरह से सजा दिया जाता है. क्योंकि यहां पर सबसे अधिक विदेश से पर्यटक सैर करने आते हैं. अगर आप गोवा इस बार क्रिसमस सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो अरम्बोल बीच जाना न भूलें. बात करें इसकी खासियत तो अरम्बोल, गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है. यह जगह अपनी नाइटलाइफ़ और पार्टियों के लिए जाना जाता है.
गोवा में क्रिसमस पार्टी करने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक मोरजिम बीच है. यह जगह अपनी खूबसूरत के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप इस साल क्रिसमस पार्टी गोवा में करने जा रहे हैं तो मोरजिम बीच जरूर जाएं. क्योंकि बीच पर शाम होते ही जमकर पार्टी होती है, जो सुबह तक चलती है. बात करें इसकी खासियत की तो मोरजिम बीच, एक शांत और सुरम्य समुद्र तट है. जो अपनी प्राचीन रेत और नीले पानी के लिए जाना जाता है.
Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को बनाना है खास, तो दिल्ली के इन 3 चर्च का करें दीदारक्रिसमस पार्टी करने अगर आप अपनी फैमिली के साथ गोवा जा रहे है तो चांडोलीम बीच जा सकते हैं. यह जगह बच्चों के लिए सबसे बेस्ट माना गया है. यहां आपको आराम फरमाने के लिए कई सारी जगहें मिल जाएंगी. इसके अलावा यहां पर एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट भी मिल जाएंग. बता दें कि चांडोलीम बीच पर बच्चों का जन्मदिन मनाने की सुविधा है.
गोवा में क्रिसमस पार्टी के लिए सबसे बेस्ट जगह पालोलेम बीच है. यहां पर रातभर जमकर पार्टी चलती है. विदेश से भी पर्यटक यहां पार्टी करते हुए नजर आ जाएंगे. अगर आप 2023 में क्रिससम मनाने गोवा जा रहे हैं तो पालोलेम बीच की सैर करना न भूलें. बात करें इसकी खासियत की तो पालोलेम बीच एक अर्धगोलाकार समुद्र तट है. जो 1.61 किलोमीटर लंबा है और सफेद रेत से घिरा हुआ है. यहां से सूर्यास्त का नज़ारा देखने लायक होता है. नारियल के घने जंगलों से घिरा यह बीच गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है.
Also Read: PHOTOS: क्रिसमस की छुट्टियों में इन 10 जगहों पर जरूर जाएं, जानिए क्यों है ये खास ?