Christmas 2023 : 1920 में फादर जे दोहेट ने की थी संत एंथोनी चर्च की स्थापना

हिल कॉलोनी स्थित संत एंथोनी चर्च 103 साल पुराना है. इसके निर्माण में बेल्जियम के फादर दोहेत की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्हें 1916 में धनबाद शहर में चर्च बनवाने की जिम्मेवारी मिली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 6:16 AM
an image

हिल कॉलोनी स्थित संत एंथोनी चर्च 103 साल पुराना है. इसके निर्माण में बेल्जियम के फादर दोहेत की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्हें 1916 में धनबाद शहर में चर्च बनवाने की जिम्मेवारी मिली थी. उसी वर्ष ईस्ट इंडिया रेलवे ने कोलकाता के आर्च बिशप को धनबाद में संत एंथोनी चर्च के लिए जमीन दी. फादर दोहेत ने चर्च बनवाना शुरू किया, तो प्रथम विश्व युद्ध निर्माण में आड़े आया. युद्ध के कारण निर्माण काफी धीमा हो गया. युद्ध खत्म होने पर वर्ष 1920 में यह चर्च अस्तित्व में आया. वर्ष 1918 में फादर माइकल कैवोनी यहां रहते थे. रेलवे स्टेशन से करीब चर्च होने के कारण यहां जगह-जगह से कुष्ट रोगी आ जाते थे. फादर कैवोनी की सेवा से वो ठीक होते थे. बाद में कुष्ट रोगियों की सेवा का यह काम गोविंदपुर शिफ्ट कर दिया गया. चर्च के मौजूदा फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो के अनुसार निर्मला कुष्ट आश्रम, गोविंदपुर में मरीजों की सेवा व देखभाल की जाती है.

1907 में फादर बी हैरिस ने की थी संत मेरी चर्च की स्थापना

1907 में हिल कॉलोनी में संत मेरी चर्च की स्थापना फादर बी हैरिस ने की थी. अभी यहां की व्यवस्था फादर अजीत होरो संभाल रहे हैं. क्रिसमस को लेकर यहां जोर-शोर से तैयारी जारी है.

Also Read: धनबाद : कोरोना के नये वेरिएंट की आशंका को ले अस्पतालों में मॉकड्रिल

Exit mobile version