17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जीलिंग के पर्यटकों को क्रिसमस एवं न्यू इयर गिफ्ट, कल से बहाल होगी ट्वाय ट्रेन सेवा

पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने दार्जीलिंग हिमालयी रेल (Darjeeling Himalayan Rail) की ट्वाय ट्रेन सेवा (Toy Train Service) क्रिसमस (Happy Christmas 2020) के मौके पर दोबारा शुरू होगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार (24 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी.

कोलकाता : पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने दार्जीलिंग हिमालयी रेल की ट्वाय ट्रेन सेवा क्रिसमस के मौके पर दोबारा शुरू होगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार (24 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी.

एनएफआर के प्रवक्ता ने मालीगांव से बताया कि शुक्रवार से इस सेवा की शुरुआत की जायेगी और इसके तहत दार्जीलिंग एवं घुम स्टेशनों के बीच रोज तीन ट्रेनें चलायी जायेंगी. प्रवक्ता ने बताया, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी दार्जीलिंग एवं घुम के बीच इन ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति दी है.’

उन्होंने कहा कि बाद में यात्रियों की मांग के आधार पर सेवाओं की संख्या में वृद्धि की जा सकती है. एनएफआर के अधिकारी ने बताया कि दार्जीलिंग हिमालयी रेल की 88 किलोमीटर की पूर्ण सेवा बहाल करने के बारे में राज्य सरकार से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद विचार किया जायेगा.

Also Read: School ReOpen: जून में होगी बंगाल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं, जानें, कब खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद ट्वाय ट्रेन सेवा रोक दी गयी थी. ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मार्च में देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान तमाम ट्रेन सेवाएं भी बंद कर दी गयीं थीं.

जून, 2020 में लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत हुई और उसके बाद से धीरे-धीरे बाजार और अन्य सेवाएं खुलने लगीं. ट्रेनों का परिचालन काफी हद तक शुरू हो चुका है. दार्जीलिंग जाने वाले पर्यटक ट्वाय ट्रेन को काफी मिस कर रहे थे. ममता बनर्जी सरकार की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए क्रिसमस और न्यू इयर गिफ्ट है.

Also Read: Sangeet Mela: भाजपा के खिलाफ खड़े हों संगीत जगत के लोग, ममता बोलीं, बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें