‘सिटी ऑफ ज्वाय’ में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास

पश्चिम बंगाल में दिसंबर का मध्य आते-आते महानगर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. पार्क स्ट्रीट को लाइटिंग से सजाया गया है. इसके अलावा पार्क स्ट्रीट में स्थित ऐलेन पार्क में रोजाना होने वाले कार्यक्रम किसी को भी पार्क स्ट्रीट तक खींच लाने के लिए काफी हैं.

By Shinki Singh | December 23, 2022 4:24 PM

पश्चिम बंगाल में दिसंबर का मध्य आते-आते महानगर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अब जब क्रिसमस महज दो दिन बाद है तो ऐसे में तैयारियां पूरी कर ली गई है. क्रिसमस की खुमारी चारों ओर झलकने लगी हैं. कहते हैं कि कोलकाता में क्रिसमस का सर्वाधिक आनंद पार्क स्ट्रीट में लिया जा सकता है. पूरे इलाके में रोशनी की जगमगाहट, सड़क के दोनों ओर स्थित छोटे-बड़े रेस्तरां के अलावा क्रिसमस और नये साल के लिए निर्मित अस्थायी स्टॉल पर बनने वाले खाने की खुशबू सहज ही लोगों को अपनी ओर आमंत्रित करती है.

'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 8
ऐलेन पार्क में होने वाले कार्यक्रम बने लोगों के आकर्षण का केन्द्र

इसके अलावा पार्क स्ट्रीट में स्थित ऐलेन पार्क में रोजाना होने वाले कार्यक्रम किसी को भी पार्क स्ट्रीट तक खींच लाने के लिए काफी हैं. लाइटिंग के साथ ही लोगों की भीड़ से जगमगा रहा है पार्क स्ट्रीट जो कि महानगर की भीड़ को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 9
'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 10
पर्पल क्रिसमस ट्री का नजारा न्यू मार्केट में

न्यू मार्केट के सिमपार्क मॉल में बेकरी चेन, मियो अमोरे ने पर्पल क्रिसमस ट्री लगाया. खूबसूरती से सजाये गये इस क्रिसमस ट्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्पल क्रिसमस ट्री के भीतर कई तरह के गेम्स भी थे जिनमें ट्रेजर हंट, बॉल रिले, पिक टुगेदर एंड ग्रैब आदि. यह क्रिसमस ट्री 24 दिसंबर को एक्रोपोलिस मॉल में लगाया जायेगा. वहां एगेप वर्शिप कॉयर द्वारा क्रिसमस कैरोल गाने का सत्र भी आयोजित होगा.

'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 11
'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 12
चार मुख्य जगहों पर होंगे सांता क्लॉज

चार सांता क्लॉज रिक्शों पर पार्क स्ट्रीट में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जो पार्क स्ट्रीट मोड़, ब्रिज के नीचे मेन रोड जाने वाली सड़क, एलेन पार्क के भीतर व बाहर देखे जा सकेंगे. सांता बच्चों को टॉफी देंगे और बच्चे उनके साथ सेल्फी ले सकेंगे.

'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 13
6 जनवरी तक सजा रहेगा पार्क स्ट्रीट, लोग उठा सकेंगे नये वर्ष का लुत्फ

डॉ फर्नांडीज ने बताया कि 21 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक पार्क स्ट्रीट रंग-बिरंगी लाइटों से सजा रहेगा. इस दौरान लोग नये वर्ष का लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी के बाद राज्य के लोग नये वर्ष के स्वागत व फेस्टिव मूड में चले जाते हैं, जो पांच जनवरी तक देखा जा सकता है

'सिटी ऑफ ज्वाय' में क्रिसमस की धूम, पार्क स्ट्रीट बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र जानें क्या है खास 14

Next Article

Exit mobile version