धनबाद : तारापीठ में भाजपा के नये जिलाध्यक्ष पर हुआ मंथन, शुरू हुआ मान-मनौव्वल का दौर
भाजपा के अंदर नये महानगर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए धनबाद से ले कर दिल्ली तक लॉबिंग शुरू हो गयी है. धनबाद महानगर अध्यक्ष का सीट बहुत ही हॉट बना हुआ है. नये अध्यक्ष की घोषणा यहां के विभिन्न नेताओं की ताकत का एहसास करायेगी.
धनबाद, ज्योतिविशेष. धनबाद में भाजपा के नये जिलाध्यक्ष के लिए मंथन का दौर शुरू हो गया है. संभवत: जुलाई माह में ही नये महानगर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष की घोषणा हो जायेगी. अगर संगठन का नया चुनाव कराना होगा तो वह भी इसी माह तय हो जायेगा. तारापीठ में पार्टी के एक वर्ग के हुए जुटान में भी यह मुद्दा छाया रहा.
दावेदारों ने शुरू की लॉबिंग
सूत्रों के अनुसार भाजपा के अंदर नये महानगर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए धनबाद से ले कर दिल्ली तक लॉबिंग शुरू हो गयी है. धनबाद महानगर अध्यक्ष का सीट बहुत ही हॉट बना हुआ है. नये अध्यक्ष की घोषणा यहां के विभिन्न नेताओं की ताकत का एहसास करायेगी. महानगर जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान महामंत्री नितिन भट्ट, उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून का नाम सामने आया है. तारापीठ दौरे में भी तीन में से दो दावेदार शामिल थे. एक का कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द हो गया. भट्ट सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि भी हैं. सांसद विरोधी खेमा से वर्तमान महानगर महामंत्री श्रवण राय का नाम आगे किया गया है. सभी का अपना-अपना दावा है. पिछले कई सागंठनिक चुनाव में यहां सांसद पीएन सिंह की पसंद ही चली है. प्रदेश नेतृत्व एकमत बनाने की कोशिश में है.
रात भर चला दावा-प्रतिदावा का दौर
सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात तारापीठ में कई दौर बैठकें हुई. इन बैठकों में सांसद पीएन सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून, कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल सहित कई नेता शामिल थे. मोबाइल पर भी लगातार रायशुमारी होती रही. दावा-प्रतिदावा होता रहा. अगले वर्ष होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा तथा इसी वर्ष संभावित नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही नये अध्यक्ष का चयन हो सकता है.
सामूहिक रूप से की पूजा-अर्चना
रविवार को सांसद, पूर्व मेयर सहित तारापीठ गये सभी भाजपा नेताओं ने एक साथ मां तारा की पूजा अर्चना की. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल करायी गयी. इस दौरे को लेकर विरोधी खेमा के तरफ से भी तरह-तरह के पोस्ट किये गये. कुछ पोस्ट डिलीट भी हुए.