Loading election data...

CIB, RPF ने कबाड़ी दुकान में मारा छापा, लाखों का रेलवे का तार बरामद

Jharkhand Crime News: आरपीएफ (RPF) और सीआईबी (CIB) की टीम ने शनिवार देर शाम तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड स्थित कबाड़ी होटल के पीछे नीलम मेटल्स कबाड़ी दुकान में छापामारी की. इस दौरान यहां लाखों रुपये मूल्य का रेलवे का ओवरहेड इलेक्ट्रिक कॉपर तार (ओएचई) बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 8:42 PM

Jharkhand Crime News: झुमरीतिलैया : आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने शनिवार देर शाम तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड स्थित कबाड़ी होटल के पीछे नीलम मेटल्स कबाड़ी दुकान में छापामारी की. इस दौरान यहां लाखों रुपये मूल्य का रेलवे का ओवरहेड इलेक्ट्रिक कॉपर तार (ओएचई) बरामद किया गया.

छापामारी की भनक लगते ही दुकान का संचालक सौरव कसेरा पिता दिलीप कसेरा मौके से फरार हो गया. उसके साला हर्ष कसेरा को आरपीएफ ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

थर्मल पावर से ओएचई तार की चोरी ने उड़ायी पुलिस की नींद

जानकारी के अनुसार, पांच जनवरी की रात ललपनिया थर्मल पावर से चोरों द्वारा नौ पोल ओएचई तार को काटा गया था. इन लोगों के द्वारा उक्त दुकान में चोरी का तार बेचा गया था. इसके पूर्व भी 15, 16 दिसंबर को उक्त स्थल से ओएचई तार काटा गया था, जिसके बाद रेलवे पुलिस की नींद उड़ गयी थी.

कई जिलों की पुलिस ने मिलकर की छापामारी

शुक्रवार की रात विष्णुगढ़ थाना ने एक ऑल्टो कार (नंबर-जेएच 01 एल 8895) से चोरी का तार बरामद किया. इस दौरान आरोपी फरार हो गया. इसी बीच जो सुराग मिला, उसके आधार पर कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के अलावा हजारीबाग रोड स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, हजारीबाग टाउन के इंस्पेक्टर अरुण राम, सीआईबी बरकाकाना, बरकाकाना आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सहित तिलैया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कबाड़ी दुकान में छापामारी की.

Also Read: Law & Order In Dhanbad : तीन आइपीएस अधिकारियों के बावजूद धनबाद में नहीं थम रहे अपराध, सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे व्यवसायी

बताया जाता है कि उक्त दुकानदार चोरी का ओवरहेड तार ट्रांसपोर्ट के जरिये दिल्ली भेजने की तैयारी में था. इससे पहले टीम ने यहां छापामारी की. समाचार लिखे जाने तक छापामारी अभियान जारी था.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version