मवेशी तस्करी मामला : तिहाड़ जेल में एनामुल हक से आज पूछताछ कर सकती है सीआईडी

पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम आज तिहाड़ जेल में एनामुल हक पूछताछ कर सकती है .चार्जशीट में एनामुल के तीन भांजा के भी मवेशी तस्करी में लिप्त होने की जानकारी अदालत को दी गयी थी और तीनों को फरार बताया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 11:56 AM
an image

 मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम इस मामले में गिरफ्तार मुख्य मास्टर माइंड एनामुल हक से शुक्रवार को दिल्ली के तिहाड़ जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है. अदालत के निर्देश के बाद कोलकाता से सीआईडी की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी. गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर अब सीआईडी शुक्रवार को तिहाड़ जेल में जाकर एनामुल से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

Also Read: West Bengal : दुर्गापुर स्टील प्लांट में स्थाई श्रमिक की कनवेयर बेल्ट में फंस कर दर्दनाक मौत
एनामुल हक से पूछताछ कर कई अनसुलझे सवालों का जवाब जानने की होगी कोशिश

सीआईडी सूत्र बताते हैं कि मवेशी तस्करी मामले की जांच में पहली चार्जशीट मुर्शिदाबाद की अदालत में पेश की गयी थी. चार्जशीट में एनामुल के तीन भांजा के भी मवेशी तस्करी में लिप्त होने की जानकारी अदालत को दी गयी थी और तीनों को फरार बताया गया था. चार्जशीट में मवेशी तस्करी के जरिये खरीदे गये करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी गयी थी. अधिकारियों का कहना है कि तीनों फरार आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए एनामुल से पूछताछ की जरूरत है.

Also Read: बंगाल में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग, सिविक वॉलेंटियर की मौत, वृद्धा झुलसी
दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद है एनामुल

फिलहाल वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इसके कारण अदालत को इसकी जानकारी देकर दिल्ली में उससे पूछताछ करने की अनुमति मांगी गयी थी. यह अनुमति मिलने के बाद सीआईडी की एक टीम दिल्ली पहुंच गयी है. अधिकारियों का कहना है कि मवेशी तस्करी मामले में एनामुल से विभिन्न सवालों का जवाब जानना है. इसके अलावा उनके तीनों भांजा कहां छिपे हैं, इस बारे में जानकारी हासिल करनी है. उन्हें उम्मीद है कि एनामुल से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलेंगी, जिससे फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी.

Also Read: West Bengal : राज्य के 37 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर , बिजली विभाग तैयार करेगा 87 सब स्टेशन

Exit mobile version